Show Cause Notice Issued To Mehbooba Mufti For Using A Child To Seek Votes – महबूबा मुफ्ती को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी
राजौरी/जम्मू:
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को राजौरी जिले में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान वोट मांगने के लिए एक बच्ची का इस्तेमाल करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है. राजौरी अनंतनाग लोकसभा सीट का हिस्सा है. यहां लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें
राजौरी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और आदर्श आचार संहिता के नोडल अधिकारी राजीव कुमार खजूरिया ने एक मई को जिले के शाहदरा शरीफ इलाके में आयोजित एक चुनावी रैली के संबंध में महबूबा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
खजूरिया ने महबूबा को दिए गए नोटिस में कहा, ”…सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें आप पीडीपी के लिए वोट मांगने के मकसद से एक नाबालिग बच्ची का इस्तेमाल कर रही हैं और बच्ची द्वारा अपील किए जाने के बाद आप उसकी सराहना भी कर रही हैं.”
निर्वाचन आयोग और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए अधिकारी ने पीडीपी नेता से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए.
नोटिस में उन्हें यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि वह जवाब नहीं देती हैं तो उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और राजौरी में रेली या जनसभा करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)