श्री अरविंदो की 150वीं जन्म वर्षगाँठ के कार्यक्रम की रिपोर्ट

जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज
सेंटर फॉर यूनिवर्सल वैल्यूज़ एंड एथिक्स
(चेतना सोसायटी)

श्री अरविंदो  की 150वीं जन्म वर्षगाँठ

जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज के ‘सेंटर फॉर यूनिवर्सल वैल्यूज़ एंड एथिक्स के तहत हमारी चेतना सोसायटी ने श्री अरविंदो के विचार और उनके द्वारा बताई गई बातों को ध्यान में रखते हुए ‘सुंदर जीवन’ शीर्षक से एक ऑफ़लाइन सेमिनार का आयोजन किया। श्री अरविंदो की 150वीं जन्म वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में उनके अनुयायियों की संस्था, एगर टू फ़ॉज अहेड—इंडिया ट्रस्ट की तरफ़ से आमंत्रित सदस्यों ने हिस्सा लिया। यह संस्था श्री अरविंदो के जन्म के डेढ़ सौ साल होने पर ‘जन्मभूमि टू तपोभूमि’ नाम से एक बिलकुल अलग तरह का आंदोलन चला रही है। चेतना सोसायटी के मुख्य उद्देश्य और भूमिका को लेकर आने वाले अतिथियों को परिचित करवाया गया तथा कार्यक्रम की शुरुआत ध्यान साधना से शुरू हुई, जिसमें श्री अरविंदो की पत्नी, माता जी द्वारा कंपोज़ किए गए संगीत को बजाया गया। बाद में भजन में बजाए गए। वक्ताओं ने श्री अरविंदो के जीवन और मानव जाति को लेकर उनकी सोच को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर स्वाति पाल ने भी औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन करते हुये चेतना टीम और उपस्थित सभी सदस्यों का प्रोत्साहन किया। शिक्षकों और भारी तादाद में छात्राओं ने इस आयोजन में सक्रिय हिस्सेदारी की।

x