Shriram Properties To Invest Rs 750 Crore On Construction Of Housing Projects In FY24 Says CMD M Murali


श्रीराम प्रॉपर्टीज 2023-24 में आवास परियोजनाओं के निर्माण पर 750 करोड़ रुपये करेगी निवेश

श्रीराम प्रॉपर्टीज ने आवास की मजबूत मांग के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए यह फैसला किया है.

नयी दिल्ली:

श्रीराम प्रॉपर्टीज चालू वित्त वर्ष में अपनी मौजूदा और नई आवासीय परियोजनाओं के निर्माण पर लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एम मुरली ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आवास की मजबूत मांग के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए यह निवेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें

एममुरली ने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि बीते वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री बुकिंग 25 प्रतिशत बढ़कर 1,846 करोड़ रुपये रही. बेंगलुरु स्थित श्रीराम प्रॉपर्टीज ने पिछले वित्त वर्ष में निर्माण कार्यों पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए थे.

चालू वित्त वर्ष के लिए बिक्री बुकिंग के लक्ष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ”हमें मात्रा में लगभग 20 प्रतिशत और मूल्य में लगभग 25 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है.”

एममुरली ने कहा कि श्रीराम प्रॉपर्टीज वर्तमान में कई आवास परियोजनाओं का विकास कर रही है और आवास की मांग में वृद्धि को पूरा करने के लिए चालू वित्त वर्ष में नई परियोजनाएं शुरू करेगी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

x