Shubman Gill: शतक जड़ते ही शुभमन गिल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय


शुभमन गिल

Image Source : AP
शुभमन गिल

Shubman Gill ODI Century: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल लय में लौट आए हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया है और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। वनडे सीरीज में वह भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं और उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमककर बखिया उधेड़ी है। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत है। 

शुभमन गिल ने लगाया दमदार शतक

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत से ही बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 102 गेंदों में 112 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उन्होंने अपने वनडे करियर का कुल सातवां शतक लगाया। खास बात ये रही कि गिल के वनडे करियर का ये 50वां वनडे मुकाबला था और वह अपने 50वें वनडे में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने हैं। उनसे पहले ऐसा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया था। 

भारतीय टीम के लिए लगा चुके दोहरा शतक

शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए 2020 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए। उन्होंने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक भी लगाया था। इसके बाद लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 50 वनडे मैचों में कुल 2587 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 7 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। 

शिखर धवन का तोड़ा रिकॉर्ड

शुभमन गिल वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 2500 रन बनाने वाले भी बल्लेबाज हैं। उन्होंने 50 पारियों में भी ऐसा कर दिखाया है। इसके अलावा गिल 7 वनडे शतक जड़ने के लिए सबसे कम पारियां खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा है। धवन ने 54 वनडे पारियों में 7 शतक लगाए थे। 

7 वनडे शतक जड़ने के लिए सबसे कम पारियां खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज: 

  • शुभमन गिल-50
  • शिखर धवन-54
  • विराट कोहली-63
  • केएल राहुल-66

यह भी पढ़ें: 

सचिन-विराट भी नहीं कर पाए ये बड़ा कारनामा, शुभमन गिल ने 103 मैचों में ही मचा दी तबाही

रोहित ने इस प्लेयर पर नहीं दिखाया तरस, पूरी सीरीज बेंच पर बैठकर काटी

Latest Cricket News





Source link

x