Shubman Gill Ruturaj Gaikwad Ishan Kishan and Yashasvi Jaiswal 4 openers for t20 series against WI | हार्दिक की टीम में 4 नए ओपनर होंगे शामिल, सालों बाद टीम इंडिया को मिलने जा रही है नई जोड़ी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन से हारने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। इस टूर पर टीम इंडिया दो टेस्ट, तीन वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेलने वाली है। खबर यही है कि टी20 टीम की कप्तानी फिर से हार्दिक पांड्या को मिलेगी और बड़े-बड़े दिग्गज टीम से बाहर रहेंगे। लेकिन हार्दिक के सामने टीम चयन को लेकर कई बड़े सवाल रहने वाले हैं।
Table of Contents
चार ओपनर्स को मिल सकती है टीम में जगह
वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम में चार ओपनर्स को शामिल किया जा सकता है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को इस दौरे पर मौका दिया जा सकता है। लेकिन इन चारों खिलाड़ियों में से हार्दिक के लिए टीम के लिए दो ओपनर चुन पाना काफी मुश्किल रहेगा।
आईपीएल में किया कमाल का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में इन सभी ओपनर्स का प्रदर्शन कमाल का रहा। शुभमन गिल की बात करें तो उन्होंने 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती। वहीं यशस्वी जायसवाल ने भी 600 से ज्यादा रन बनाए। ऐसे में इन दोनों को वेस्टइंडीज दौरे से एक नई ओपनिंग जोड़ी के तौर पर चुना जा सकता है।
ईशान-गायकवाड़ पर रहेगी नजर
वहीं ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ को देखना भी खास रहने वाला है। ईशान किशन लगातार टीम में ओपनर के तौर पर खेलते आ रहे हैं। लेकिन बीते आईपीएल के बाद उनकी जगह को खतरा है। वहीं रुतुराज गायकवाड़ के लिए टीम की प्लेइंग 11 में जगह पाना काफी मुश्किल होने वाला है।
संभावित भारतीय टी20 स्क्वॉड:
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, आकाश मधवाल