Shyam Benegal death news know Film maker Gurudutt cousin shyam benegal family tree wife children all you need to know
Shyam Benegal family Tree: फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशक श्याम बेनेगल का शाम 6.30 बजे निधन हो गया. वह 90 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे. श्याम बेनेगल के निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. रिश्ते में वह दिग्गज कलाकार गुरुदत्त के चचेरे भाई लगते थे. यह खबर और भी ज्यादा हैरान करने वाली इसलिए भी है क्योंकि बीते 14 दिसंबर को ही श्याम बेनेगल ने अपने दोस्तों और परिवार के साथ 90वां जन्मदिन मनाया था.
14 दिसंबर, 1934 को हैदराबाद में जन्मे श्याम बेनेगल दिग्गज कलाकार और निर्देशक गुरुदत्त के परिवार से ताल्लुक रखते थे. गुरुदत्त की नानी और बेनेगल की दादी दोनों बहनें थीं. इस लिहाज से श्याम बेनेगल गुरुदत्त के चचेरे भाई थे. कहते हैं कि श्याम बेनेगल को फिल्मों का शौक बचपन से ही था और उन्हें यह शौक अपने पिता श्रीधर बेनेगल के चलते लगा. दरअसल, कर्नाटक के रहने वाले श्रीधर बेनेगल एक जानेमाने फोटोग्राफर थे. इसलिए कैमरे का शौक उन्हें अपने पिता को देखकर आया और उन्होंने पिता के कैमरे से 12 साल की उम्र में ही पहली फिल्म बना दी थी.
परिवार में कौन-कौन?
भारतीय सिनेमा के जानमाने निर्देशक श्याम बेनेगल की शादी नीरा बेनेगल से हुई है और उनकी एक बेटी पिया बेनेगल हैं. पिया बेनेगल पेशे से एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं और उन्होंने कई फिल्मों के लिए काम किया है. श्यान बेनेगल को हिंदी सिनेमा की कई यादगार फिल्मों के लिए याद किया जाता है, जिनमें अंकुर, निशांत, मंथन, जुबैदा, वेलकम टू सज्जनपुर, भूमिका जैसी फिल्में मुख्य हैं. उनकी कई फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. इसके अलावा श्याम बेनेगल को 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्मभूषण जैसे सम्मान से नवाजा गया था. इसके अलावा 2007 में उनहें भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया था.
हिंदी सिनेमा को दिए कई बड़े कालाकार
श्याम बेनेगल को समानांतर सिनेमा के अग्रणी निर्देशकों में से एक माना जाता है. उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई बड़े कलाकार दिए. इनमें नसरुद्दीन शाह, ओम पुरी, अमरीश पुरी, अनंत नागर, शबाना आजमी, स्मिता पाटथ्ल, सिनेमेटाग्राफर गोविंद निहलानी जैसे नाम प्रमुख हैं.
यह भी पढ़ें: इन बीमारियों ने छीन लीं श्याम बेनेगल की सांसें, बड़े पर्दे पर दिखाते थे ‘कलयुग’ का ‘जुनून’