siddharth chopra wedding priyanka chopra adores bride neelam upadhyay nick jonas performs rituals watch videos


Siddharth Chopra Wedding: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. सिद्धार्थ ने साउथ एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय को अपना हमसफर बना लिया है. सिद्धार्थ और नीलम ने 7 फरवरी को सात फेरे लेकर एक-दूजे को सात जन्मों के लिए अपना बना लिया है. उनकी शादी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं जिनमें प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस छाए हुए हैं.

सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में प्रियंका चोपड़ा ने अपने भाई और भाभी का काफी ख्याल रखा है. एक्ट्रेस ने कपल की हर छोटी-बड़ी चीज पर अपना फोकस रखा. सामने आए वीडियोज में प्रियंका जगह-जगह पर अपनी दुल्हन बनीं भाभी की मदद करती दिखाई दीं. वहीं निक जोनस भी साले साहब की शादी की रस्मों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए.


भाभी की मदद करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा
नीलम उपाध्याय ने अपनी शादी के लिए मरून कलर का ब्राइडल आउटफिट चुना था. इसके साथ उन्होंने लंबा-सा घूंघट लेकर मंडप पर एंट्री ली. इस दौरान प्रियंका उनका घूंघट सही करती नजर आईं. प्रियंका ने फोटो और वीडियो के लिए अपनी भाभी का लहंगा और दुपट्टा सही किया. इसके बाद मंडप पर चढ़ने में दुल्हन का हाथ पकड़कर उनकी मदद भी करती दिखाई दीं.


प्रियंका ने उतारी भाभी की नजर, रस्में करते दिखे निक जोनस
वीडियो में प्रियंका चोपड़ा अपनी भाभी की नजर भी उतारी. वे दोनों हाथों से नीलम की बलाएं लेती नजर आईं. इसके बाद प्रियंका ने अपनी भाभी को गले भी लगाया. वहीं प्रियंका के पति निक जोनस भी साले सिद्धार्थ की शादी में जीजा की रस्में निभाते दिखे. व्हाइट कलर की शेरवानी पहने और सिर पर पगड़ी बांधे वे हाथ में थाल लेकर मंडप पर जाते नजर आए.

शादी में शामिल हुईं सेलेब्रिटी सिस्टर्स
सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में उनकी कजन मनारा चोपड़ा, मीरा चोपड़ा और परीणीति चोपड़ा भी पहुंचे. इसके अलावा दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी इस महफिल का हिस्सा बनीं.

ये भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने नीलम उपाध्याय संग लिए फेर, देखें शादी की पहली तस्वीरें





Source link

x