Siddharth mallyas wedding father vijay mallya joy with son and poses with daughter in law jasmine
Vijay Mallya Joy With Siddharth Mallya And Jasmine: भगोड़े विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मीन के साथ शादी कर ली है. दोनों की शादी की फोटोज सामने आ चुकी हैं. अपने खास दिन पर दोनों बहुत खुश नजर आए. कुछ दिन पहले सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर शादी की बात कबूली थी. अब उन्होंने आखिरकार अपनी गर्लफ्रेंड को अपना हमसफर बना लिया है. बेटे की शादी थी तो आखिर विजय माल्या कैसे शामिल न होते. अब बेटे की इस खुशी के मौके पर विजय माल्या भी सामने आए और खूब पोज दिए.
माल्या ने बहू के साथ दिए पोज
सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में भगोड़ा बिजनेसमैन विजय माल्या अपने करीबी परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ सिद्धार्थ और जैस्मीन की शादी का जश्न मनाने के लिए शामिल हुआ. एक तस्वीर में विजय ने सिड और उनकी पत्नी जैस्मीन के साथ पोज दिए. कैमरे के सामने पोज देते हुए परिवार के लोग खूब खुश नजर आए. बता दें कि सिड और जैस्मीन ने क्रिश्चियन और हिंदू दोनों रीति-रिवाजों के साथ शादी की है.
Liquor tycoon’s son Sidharth Mallya gets married with fanfare today in London pic.twitter.com/tkgSiOCsGG
— Harsh Goenka (@hvgoenka) June 23, 2024
सिद्धार्थ और जैस्मीन ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की शादी
क्रिश्चियन रीति रिवाज में सिद्धार्थ डार्क ग्रीन सूट में नजर आए, वहीं उनकी पत्नी जैस्मीन ने व्हाइट गाउन कैरी किया था. गले में पर्ल नेकलेस के साथ सिंपल लुक में बड़ी प्यारी लग रही थीं. कहा जा रहा है कि यह शादी लंदन में विजय माल्या की 14 मिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी हर्टफोर्डशायर में हुई. विजय ने 2016 में भारत से भागने के कुछ ही महीनों बाद प्रॉपर्टी खरीदी थी.
सिद्धार्थ और जैस्मीन ने ऑफिशियल की शादी
जैस्मीन से पहले दीपिका पादुकोण को डेट करने वाले सिद्धार्थ माल्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर कीं और बताया कि उनकी शादी हो गई है. उन्होंने शादी की दो फोटोज पोस्ट कर लिखा, मिस्टर एंड मिसेज मपेट #जस्टमैरिड #वेडिंग. वहीं जैस्मीन ने भी अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट शेयर की. फोटो में जैस्मिन सफेद गाउन पहने नजर आ रही थीं, जबकि सिद्धार्थ ने क्रिस्प सूट चुना था. फोटोज से समझ आ रहा था कि दोनों ने आउटडोर वेडिंग की. जैस्मिन ने फैंस को अपनी शादी की अंगूठी भी दिखाई. उन्होंने कैप्शन के साथ अपने हाथों की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘हमेशा के लिए.’
पिछले साल किया था प्रपोज
बता दें कि सिद्धार्थ ने पिछले साल नवंबर में जैस्मीन को प्रपोज किया था. उन्होंने जैस्मीन को प्रपोज करते हुए सोशल मीडिया पर फोटोज पोस्ट की थी. इन फोटोज में वह हैलोवीन के गेटअप में नजर आए थे. एक फोटो में सिद्धार्थ जैस्मीन को प्रपोज करते हुए थी, वहीं दूसरी फोटो में जैस्मीन रिंग फ्लॉन्ट करती दिखी थीं.