Sidhu Moosewala First Death Anniversary ​​Moosewala Is Still Chart Buster Topper After Death

[ad_1]

Sidhu Moosewala Death Anniversary: सिद्धू मूसेवाला बेहग पॉपुलर पंजाबी सिंगर और रैपर थे. उनके गानों के फैंस दिवाने थे. हालांकि 29 मई  यानी आज ही के दिन सिद्धू मूसेवाला की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी उनके फैंस पंजाबी म्यूजिक आइकन को याद करे रहे हैं. खास बात ये है कि सिंगर अब हमारे बीच नहीं है बावजूद इसके उनके गानों का जलवा आज आज भी बरकरार है.

मूसेवाला के गानों का जलवा आज भी बरकरार
सिद्दू मूसेवाला की आज से एक साल पहले हत्या कर दी गई थी. वहीं सिंगर के निधन से उनके फैंस को काफी सदमा पहुंचा था. हालांकि सिद्धू मूसेवाला हमारे बीच ना रहकर भी अपने गानों से आज भी अपने फैंस के बीच अपनी प्रेजेंस बनाए हुए हैं. उनके तमाम गानों को आज भी लाखों व्यूज मिल रहे हैं. स्पॉटीफाई पर ‘नेवर फोल्ड’, जियो सावन पर ‘मेरा ना’ और Wynk पर ‘डॉक्टर’ से लेकर Apple म्यूजिक पर ‘लेवल्स’ और ‘नेवर फोल्ड’ और Gaana पर ‘295’, ‘द लास्ट राइड’, GOAT और ‘लेजेंड’ आज भी छाए हुए हैं.

मूसेवाला को इस तरह दिलों में जिंदा रखे हुए हैं फैंस
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक Spotify के एक स्पोक पर्सन ने कहा कि म्यूजिशियन के “फैंस हमारे प्लेटफॉर्म पर उनके गानों के माध्यम से उन्हें जीवित रखते हैं, अक्सर उनके गीतों को चार्ट पर ले जाते हैं. सामान्य तौर पर, हमारे चार्ट में सालों भर का संगीत होता है, क्योंकि श्रोताओं का उनसे गहरा लगाव होता है या कोई गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने की वजह से स्पीड पकड़ता है.”

मूसेवाला की मौत के बाद भी उनके गानों ने की जमकर कमाई
बता दें कि सिद्दू मूसेवाला की मौत के बाद से उनके गानों ने 2 करोड़ रुपयों से ज्यादा कमाई की है. कुछ समय पहले ही सिद्दू का नया गाना ‘मेरे ना’ रिलीज हुआ था. 7 अप्रैल को रिलीज हुए इस गानों के भी फैंस ने काफी पसंद किया था.  खास बात ये थी कि इस नए गाने में ग्रैमी अवॉर्ड विनर नाइजीरियन रैपर बरना बॉय ने भी आवाज दी थी. मूसेवाला के निधन के बाद रिलीज हुआ उनका ये तीसरा गाना था. इससे पहले उनके दो गाने वार और एसवाईएल भी रिलीज किए गए थे.

सालों तक दिवंगत मूसेवाला के नए गाने सुनते रहेंगे फैंस
सिद्दू मूसेवाला ने अपनी मौत से पहले काफी गाने रिकॉर्ड कर लिए थे. दिवंगत सिंगर के पिता ने कहा था कि उनके सभी गाने रिलीज किए जाएंगे. ऐसे में मूसेवाला के फैंस उनकी आवाज में गाए नए गानों को सालों तक सुनते रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Malaika Arora ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की बेहद प्राइवेट तस्वीरें की शेयर! लिखा- ‘माई वेरी लेजी बॉय’, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट

[ad_2]

Source link

x