Signs And Symptoms Of Autism Spectrum Disorders



Signs And Symptoms Of Autism Spectrum Disorders

Autistic Pride Day: ऑटिज्म न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है. सामान्य तौर पर इसके लक्षण 12 से 18 माह की आयु में सामने आने लगते हैं. अमेरिकन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अनुसार अगर बच्चा आटिज्म (Autism) से पीड़ित हो तो एक साल के पहले ही उनमें लक्षण और संकेत (Signs and Symptoms of Autism) नजर आने लगते हैं. हालांकि इसकी पहचान साफ तौर पर दो या तीन साल की उम्र में होती है. ऑटिज्म सोशल, कम्युनिकेशन और बिहेवियरल स्किल्स को प्रभावित करता है. ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे अपना नाम सुनकर रिस्पांस नहीं करते हैं, अकेले रहना पसंद करते हैं और अपनी जरूरत ठीक से नहीं बता पाते हैं. ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों व वयस्कों के साथ बेहतर व्यवहार करने उन्हें बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए हर साल 18 जून को पूरी दुनिया में ऑटिस्टिक प्राइड डे (Autistic Pride Day) मनाया जाता है. आइए जानते हैं कि बच्चे में किन लक्षणों और संकेतों को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज…

ऑटिज्म के संकेत और लक्षण (Signs and Symptoms of Autism Spectrum Disorders)

लैंवेज स्किल की कमी (Lack of language skills)

सामान्य तौर पर तीन साल का बच्चा दूसरों की बातें समझने लगता है और अपनी बात दूसरों को बताने लगता है. अगर इस उम्र के बाद बच्चे में लैंवेज स्किल की कमी नजर आती है. अगर बच्चे के बोलने में देरी हो रही हो, किसी शब्द या वाक्य को बार बार दोहराता हो, सवालों के जवाब गलत देता हो, दूसरों की बातों को दोहराता हो, तो ये ऑटिज्म के संकेत हो सकते हैं.

बिहेवियरल स्किल्स में कमी (Lack of behavioral skills)

बच्चे के व्यवहार में कुछ चीजें भी ऑटिज्म का संकेत कर सकती हैं. इनमें चीजों में बदलाव से परेशान हो जाना, खिलौनों को बहुत संभालकर रखना, किसी एक ही खिलौने से खेलना, खुद को नुकसान पहुंचाना, बहुत ज्यादा नाराजगी या गुस्सा दिखाना, खाने और सोने के समय पालन नहीं करना जैसे व्यवहारगत दिक्कतें ऑटिज्म की ओर संकेत करते हैं.

सोशल स्किल्स में कमी  (Lack of social skills)

ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे लोगों से मिलना पसंद नहीं करते हैं. अगर बच्चा किसी के आने पर उससे मिलने का इच्छुक नहीं होता है, किसी के बात करने पर उसकी तरफ नहीं देखता है, आई कॉन्टेक्ट नहीं रखता हो, बातें अनसुनी करता हो तो ये ऑटिज्म की ओर संकेत करने वाले लक्षण हो सकते हैं.  

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



Source link

x