Signs of rising temperature in the state from today, thunderstorm and rain warning at some places – News18 हिंदी
रामकुमार नायक, रायपुर – छत्तीसगढ़ में आंधी, बारिश के बीच सोमवार से तापमान बढ़ने की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों पर आंधी, बारिश की चेतावनी भी दी गई है. रविवार को रायपुर में 50 प्रतिशत बादल थे. सुबह कुछ देर तेज हवा चली. हवा के साथ उड़ती धूल से राहगीर परेशान हुए. अधिकतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. दिनभर धूप- छांव का दौर चला. मौसम केंद्र के अनुसार सर्वाधिक तापमान दंतेवाड़ा में 41.6 डिग्री सेल्सियस था. अधिकतम तापमान रायपुर में 36.2, माना में 36.6, बिलासपुर में 33, पेण्ड्रारोड में 33.8, अंबिकापुर में 33.8, जगदलपुर में 40.2, दुर्ग में 40.8 और राजनांदगांव में 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राजधानी में छाए रहेंगे आंशिक बादल
मौसम विभाग के अनुसार पिछली रात रायपुर का न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस था. सोमवार को राजधानी रायपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे. यहां अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी संभावित है. साथ छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः चरम उत्तर और चरम दक्षिण छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है.
आज हल्की बारिश की संभावना
मौसम विशेषज्ञ एच. पी. चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ 65 डिग्री पूर्व और 18 डिग्री उत्तर में स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पूर्व झारखंड से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. प्रदेश में नमी का आगमन लगातार जारी है. 29 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात तथा अंधड़ चलने की भी संभावना है.
अधिकतम तापमान औसत से काफी कम
मौसम विभाग के पिछले 30 वर्षों के आंकड़ों के अनुसार अधिकतम तापमान जगदलपुर को छोड़कर शेष सभी क्षेत्रों में औसत से कम है. जगदलपुर में यह औसत से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक, बिलासपुर में 9 डिग्री, पेंड्रा रोड और अंबिकापुर में 5 डिग्री, माना एयरपोर्ट में 4 डिग्री और दुर्ग में 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा ही चल रहा है. जगदलपुर और दुर्ग में यह औसत से 3 डिग्री और पेंड्रा रोड व माना एयरपोर्ट में यह 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Raipur news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : April 29, 2024, 10:00 IST