sikandar toxic Coolie housefull 5 Most Anticipated Indian Movies of 2025 check IMDb list
IMDb की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट आ गई है. सलमान खान की ईद रिलीज सिकंदर को लिस्ट में पहली पोजिशन हासिल हुई है. इस फिल्म ने आलिया भट्ट की अल्फा, आमिर खान की सितारे जमीन पर और अक्षय कुमार की स्काई फोर्स जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही कई पैन इंडिया स्टार्स की फिल्में भी पीछे रह गई हैं.
केजीएफ स्टार यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लिस्ट में दूसरी पोजिशन हासिल हुई है. ये मूवी 10 अप्रैल 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
लिस्ट में तीसरी पोजिशन रजनीकांत की कुली को हासिल हुई है. लोकेश कनगराज निर्देशित ये फिल्म 2025 के मई या जून में रिलीज हो सकती है.
हाउसफुल सीरीज की पांचवीं किस्त हाउसफुल 5 को लिस्ट में चौथी पोजिशन मिली है. इस कॉमेडी ड्रामा में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख सहित कई कलाकार नजर आएंगे. ये फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरोंं में दस्तक देगी.
बागी 4 में टाइगर श्रॉफ एक बार फिर दमदार एक्शन करते नजर आएंगें. ये फिल्म आईएमडीबी की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है.
प्रभास स्टार द राजा साब को लिस्ट में छठी पोजिशन हासिल हुई है. इस मूवी में प्रभास बेहद अलग किरदार में नजर आएंगे.
लिस्ट में सातवीं पोजिशन पर वॉर 2 है. इस अपकमिंग फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर धमाल मचाते नजर आएंगे.
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर एल2: एमपुरान को लिस्ट में आठवीं पोजिशन हासिल हुई है.
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर देवा साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में 9वें नंबर पर है. ये मूवी सिनेमाघरों में 31 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है.
आईएमडीबी की साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में विक्की कौशल की छावा 10वें नंबर पर है.
Published at : 15 Jan 2025 01:24 PM (IST)