Sikar Aaj Ka Mausam: राजस्थान के 21 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, 3.0 डिग्री लुढ़का पारा, इस तारीख से ठंड में कमी



HYP 4889403 cropped 02012025 083908 img20241231082649 watermar 2 Sikar Aaj Ka Mausam: राजस्थान के 21 जिलों में जारी हुआ अलर्ट, 3.0 डिग्री लुढ़का पारा, इस तारीख से ठंड में कमी

सीकर:- शेखावाटी क्षेत्र के मौसम में बदलाव का दौर जाती है. पिछले कुछ दिनों से सीकर, चूरू और झुंझुनू तीनों जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंड के कारण लोग धूप का इंतजार कर रहे हैं. शेखावाटी के कई इलाकों में देर सुबह तक कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. आज की बात करें, तो जल्दी सुबह से अधिकांश जगहों पर कोहरा रहा. लोग रजाई से बाहर नहीं निकल रहे हैं और धूप का इंतजार कर रहे हैं. बाजार में लोग सर्दी को भगाने के लिए गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने चौबीस घंटे के दौरान सीकर, चूरू, झुंझुनूं जिले में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है.

तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज
आपको बता दें कि सीकर में साल के दूसरे दिन सुबह के तापमान में गिरावट आई है. लेकिन धूप निकलने के बाद ठंड से थोड़ी राहत है. आज सुबह फतेहपुर शेखावाटी का न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा कल बुधवार को फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री व अधिकतम तापमान 18 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 12.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान चार डिग्री दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें:- आज खुलने वाला है इस राशि का भाग्य, ऑफिस में मिल सकता है प्रमोशन, मस्ती से भरा रहेगा साल का दूसरा दिन

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज सीकर, चूरू और झुंझुनू के अलावा 21 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा शीतलहर के असर में भी कमी आएगी. आज धूप निकलने के आसार भी हैं. विभाग के अनुसार 6 जनवरी तक सर्दी से कुछ राहत मिलेगी. आज तापमान में 2 से तीन डिग्री तक बढ़ोत्तरी की भी संभावना है.

Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather news



Source link

x