Silver fell by one thousand gold rate has not changed today know the latest situation of bullion market 


पटना. जून महीने की शुरुआत होते ही जहां एक ओर सूबे का पारा थोड़ा नीचे गिरा है. वहीं, सर्राफा मंडी में भी सोने और चांदी की कीमतें कुछ कम हो गई हैं. हालांकि, कल के वनिस्पत आज सोने के तेवर में कुछ बदलाव दर्ज नहीं किया गया है. जबकि चांदी में आज फिर से ₹1000 प्रति किलोग्राम की कमी दर्ज की गई है.

पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने Local 18 को बताया कि राज्य के सबसे बड़े सर्राफा मंडी यानी राजधानी पटना में आज यानी रविवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में कुछ राहत आई है. हालांकि, उनकी माने तो सोने-चांदी के भाव आगे और बढ़ सकते हैं. जहां सोना 80 हजार प्रति 10 ग्राम की कीमत पर पहुंच सकता है. वहीं, चांदी एक लाख रुपए प्रति किलोग्राम के जादुई आंकड़े तक भी पहुंच सकती है. इसलिए सोने चांदी की खरीदारी के लिए ये समय मुफीद है.

सोने की कीमत नहीं बदली
राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में रविवार (02 जून) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 67,400 रुपए हो गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 75,050 रुपए चल रहा है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 75,350 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव 67,700 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 56,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

नीचे आई चांदी की कीमत
वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में कल के वनिस्पत आज 1000 रूपए प्रति किलोग्राम की कमी देखने को मिल रही है. आज चांदी 92,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. जबकि, कल तक चांदी की कीमत रिकॉर्ड 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम चल रही थी. बताते चलें कि सर्राफा मंडी में सोने चांदी की एक्सचेंज रेट इसकी क्वालिटी और हॉलमार्क इत्यादि कारणों से थोड़ी ऊपर नीचे भी हो सकती है.

जान लीजिए आज का एक्सचेंज रेट
वहीं, अगर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो आपको बता दें आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 65,900 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 55,300 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 89,000 रुपए प्रति किलोग्राम है.

ऐसे परखें सोने की शुद्धता
24 कैरेट सोना= 100% सोना, 22 कैरेट सोना= 91.7% सोना, 18 कैरेट सोना= 75.0% सोना, 14 कैरेट सोना= 58.3% सोना, 12 कैरेट सोना= 50.0% सोना, 10 कैरेट सोना= 41.7% सोना.

Tags: Bihar News, Gold Price Today, Local18, PATNA NEWS, Silver Price Today



Source link

x