Singh Rashifal: आज मंगल-चंद्र की युति..बात-बात पर आएगा गुस्सा, संभलकर रहें सिंह राशि वाले, ये काम न करें
रांची. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के अनुसार, 18 दिसंबर 2024 का दिन सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा. इसके बारे में झारखंड की राजधानी रांची के ज्योतिषाचार्य संतोष कुमार चौबे (रांची यूनिवर्सिटी से ज्योतिष शास्त्र में गोल्ड मेडलिस्ट) ने लोकल 18 को बताया कि आज का दिन थोड़ा गुस्से से भरा रह सकता है. क्योंकि, चंद्र के साथ मंगल का गोचर हो रहा है. इनकी युति की वजह से आप छोटी-छोटी बात पर चिल्ला सकते हैं, इसलिए आज क्रोध से बचें.
करियर
करियर के मामले में आज का दिन मिलाजुला रहेगा. करियर के लिहाज से आज आपने वर्कप्लेस में अच्छा-खासा काम करेंगे, लेकिन सहयोगी के साथ कुछ मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. गुस्से में आकर आपको कुछ भी कहने से बचना होगा. गुस्सा करने की वजह से आज काम खराब कर सकते हैं.
लव लाइफ
लव लाइफ की बात करें तो पति-पत्नी के बीच विवाद हो सकता है. ऐसे में गुस्से में कोई भी बात कहने से बचें व सोच समझकर ही किसी बात को बोलें. अपने पार्टनर के साथ भी थोड़ा तालमेल बनाकर चलें. गुस्से में कोई फैसला न लें.
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के मामले में खासतौर पर मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. क्योंकि आज का दिन थोड़ा भाग दौड़ और मानसिक अशांति वाला रहने वाला है. ऐसे में थोड़ा ध्यान करना काफी फायदेमंद रहेगा.
आर्थिक स्थिति
आज आर्थिक स्थिति थोड़ा खर्च करने वाली होगी. अगर आप किसी इन्वेस्टमेंट के बारे में लंबे समय से प्लान कर रहे हैं तो आज के दिन कर सकते हैं. किसी यात्रा पर पैसे खर्च कर सकते हैं. इससे पैसे का नुकसान होने से बच जाएगा और पैसे भी सही जगह खर्च होंगे.
शिक्षा
शिक्षा के मामले में विद्यार्थियों का मन थोड़ा चंचल हो सकता है. पढ़ाई से मन भटक सकता है. ध्यान से पढ़ाई करने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है. ऐसे में कोशिश करें कि एकाग्र होकर पढ़ें. बेवजह गुस्सा न करें.
FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 06:46 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.