Singham Again director Rohit Shetty said that today stars are very insecure know why
करण जौहर के शो पर बातचीत के दौरान अजय देवगन के सामने ही रोहित शेट्टी ने आज के दौर के एक्टर्स को इनसिक्योर कह दिया था. दरअसल शो के दौरान करण ने गेस्ट्स से एक्टर्स की नेक्स्ट जेनरेशन के बारे में उनके विचार पूछे थे.
इसे लेकर सिंघम स्टार डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कहा था कि मुझे लगता है आज की जेनरेशन को सबसे ज्यादा इनसिक्योरिटी है. ये लोग हर चीज को सोशल मीडिया से जोड़ते हैं.उन्हें वैलिडेशन भी चाहिए जिसके बारे में वो जानते भी नहीं हैं.
रोहित शेट्टी ने कहा कि शायद इसकी वजह ये हैं कि ये एक्टर्स बेहद इनसिक्योर हैं. शायद वो इस जेनरेशन में पैदा हुए हैं इसकी वजह ये भी हो सकती है. वहीं रोहित शेट्टी की इनसिक्योरिटी वाली बात से करण जौहर ने भी सहमति जताई थी.
करण जौहर ने शो के दौरान कहा था कि मुझे बेहद अच्छा फील होता था जब हम शाहरुख, सलमान या अजय के पास जाते थे तो ये लोग स्क्रिप्ट को पूरे मन से सुनते थे.
रोहित ने बताया कि, पहले वाले सारे स्टार्स स्क्रिप्ट का चुनाव भी अपने दिल की सुनकर करते थे. हर चीज में उनका फैसला खुद का होता था.
रोहित शेट्टी ने अभी तक हिंदी सिनेमा को सिंघम, ‘गोलमाल’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘सूर्यवंशी’, ‘सिंबा’, ‘सिंघम 2’ जैसी कई हिट फिल्में दी है.
वहीं हाल ही उनकी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज हुई है. जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं.
Published at : 09 Nov 2024 10:33 PM (IST)
Tags :