Sister embezzled brother’s earnings, hatched a conspiracy and cheated Rs 10 lakh, know the full news


पालमपुर. आपने एक कहावत जरूर सुनी होगी, “हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था। हमारी कश्ती वहां डूबी, जहां पानी कम था.” ऐसा ही एक किस्सा कांगड़ा जिले के उपमंडल पालमपुर से सामने आया है, जहां पालमपुर नगर निगम के चौकी वार्ड में एक बहन ने अपने भाई को अपनी बेटी और एक अन्य युवक के साथ मिलकर ठग लिया. बहन ने भाई के खाते से करीब साढ़े दस लाख रुपये उड़ा लिए. यह जालसाजी तब सामने आई जब पीड़ित व्यक्ति के मामा की तबीयत खराब हुई। पीड़ित व्यक्ति एक सरकारी विभाग में काम करता है, जबकि उसकी बहन और भांजी दिल्ली में रहती हैं। पुलिस ने भाई की शिकायत के बाद बहन, भांजी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को न्यायालय से तीन दिन का पुलिस रिमांड मिल चुका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, पालमपुर के चौकी वार्ड निवासी व्यक्ति सरकारी विभाग में कार्यरत है और इन दिनों वह बीमार है. जब बीमार कर्मचारी के इलाज के लिए पैसों की जरूरत पड़ी, तो उसके खाते से करीब साढ़े दस लाख रुपये गायब पाए गए. जब इसकी छानबीन की गई, तो पता चला कि यह पैसे उसके खाते से गिरफ्तार युवक आयुष, निवासी प्रयागराज (यूपी), ने उड़ाए हैं. उसने यह पैसे पीड़ित की बहन और भांजी के साथ मिलकर उड़ाए, और बाद में यह राशि पीड़ित व्यक्ति की भांजी के खाते में ट्रांसफर कर दी। यह घटना सितंबर में सामने आई, जब पीड़ित व्यक्ति की बड़ी बहन को इस बारे में जानकारी मिली और उसने थाना पालमपुर में शिकायत दर्ज करवाई.

बताया जा रहा है कि पैसे उड़ाने के लिए पीड़ित व्यक्ति के एटीएम का दुरुपयोग किया गया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की और अब पीड़ित व्यक्ति की बहन, भांजी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है. अब यह जांच की जा रही है कि प्रयागराज में रहने वाला युवक पीड़ित व्यक्ति की बहन और भांजी से क्या रिश्ता रखता है. बहरहाल, पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने मां-बेटी सहित कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है.

Tags: Crime News, Himachal pradesh news, Kangra News, Latest hindi news, Local18



Source link

x