Sitamarhi News: सरकारी स्कूल में मिलने वाले भोजन की शिकायत लेकर छात्र पहुंचे मुखिया के पास, बोले- खाने में निकलता है कीड़ा!
सीतामढ़ी:- बिहार के शिवहर जिले से एक मामला सामने आया है, जहां सरकारी स्कूल के दर्जनों छात्र हाथ में थाली लेकर पंचायत भवन पहुंच गए. जहां उन्होंने सरकारी स्कूल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर, मुखिया से शिकायत की है. दरअसल इन बच्चों की थाली में परोसी गई खिचड़ी में कीड़ा निकला था, जिसके बाद छात्र पंचायत भवन पहुंचे और मुखिया से बोले मुखिया जी प्रतिदिन थाली में कीड़ा निकलता है। जब शिकायत करते हैं तो बोला जाता है कि खाना है तो खाओ, नहीं तो जहां जाना है जाओ.
आपको बता दें कि मामला शिवहर जिले की हरनाही पंचायत का है, जहां पंचायत भवन के बगल में स्थित सरकारी स्कूल में अनियमितता को देख छात्र और ग्रामीण काफी भड़क गए. छात्रों ने बताया, कि प्रधान शिक्षक से लगातार शिकायत की गई कि खाने में कीड़े निकलते हैं, इसके बावजूद सुनवाई नहीं हुई और आज छात्रों का गुस्सा फूट गया, जिसके बाद छात्र अपने अभिभावकों के साथ हाथ में थाली लेकर पंचायत भवन पहुंच गए, जहां शनिवार को पंचायत भवन में आम सभा चल रही थी. इसी दौरान बच्चों ने स्थानीय मुखिया से इसकी शिकायत की.
मुखिया से की बच्चों ने शिकायत
पंचायत भवन के बगल में संचालित प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे छात्र- छात्राएं हाथ में खिचड़ी परोसी हुई थाली लेकर पंचायत भवन में मुखिया खुशबू कुमारी एवं उनके पति प्रतिनिधि अविनाश रावत से शिकायत की. छात्रों ने मुखिया से कहा कि मुखिया जी स्कूल में परोसी गई खिचड़ी में पिलुआ है. इसके बाद छात्रों से मुखिया ने पूछा, कि इसकी शिकायत शिक्षक से तुम लोगों ने की, तो छात्रों ने बताया कि शिकायत करने पर मैडम बोलती है, जाओ जहां जाना है नहीं तो जो मिल रहा है वह खाओ.
भोजन की जांच होनी चाहिए
इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि अविनाश रावत ने बताया है, कि पंचायत भवन के बगल में प्राथमिक विद्यालय है. जहां की प्रधान शिक्षिका चित्रलेखा देवी हैं. आगे उन्होंने कहा कि, बच्चों को भोजन इस तरह नहीं दिया जाए. बच्चों को शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध हो सके इसके लिए जिला पदाधिकारी से शिकायत करेंगे. वहीं आगे उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और साथ ही भोजन की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए, ताकि बच्चों को निवाला शुद्ध मिल सके. फिलहाल बच्चों को समझा बुझाकर मामले को शांत कर दिया गया है.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 11:20 IST