Sitamarhi News : साल में तीन बार उगता है करेला, लागत से दोगुनी होती है कमाई, जानें इस किसान से…
सीतामढ़ी : जिले के बदलते मौसम को देखकर लोग अब खेती भी बदल दिए है और अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं. हम बात कर रहे है सीतामढ़ी के नसींद्रा कुशवाहा की, जो करेले की खेती से सालाना लाखों रुपए कमा रहे हैं. खास बात तो यह कि किसान नसींद्र साल में तीन बार करेले की खेती करते हैं. दो महीने की खेत खाली रहता है.
बता दें कि ये अपने पुरखों से मिली जमीन पर करेले की सब्जी उगाते हैं और उसे बाजार में थोक भाव में बेचकर अच्छा खासा कमाई कर रहे हैं. इससे पहले यह पारंपरिक रूप से धान और गेहूं की खेती करते थे. किसान नसींद्रा डुमरा प्रखंड के मिरचईया गांव के रहने वाले हैं, जो बीते कुछ सालों से हरी सब्जी की खेती करते आ रहे हैं. फिलहाल वह 2 बीघा में करेले की फसल लगाकर लाखों कमा रहे हैं.
इसकी खेती के लिए उन्हें सरकार से कोई अनुदान भी नहीं मिल रहा है. किसान स्वयं की लागत से खेती कर लाखों रुपए कमा रहे हैं. वैसे तो सभी खेती प्रॉफिट वाली होती हैं, लेकिन सबसे अधिक प्रॉफिट वाली हरी सब्जी की खेती की बात करें तो इसमें करेले की खेती कई सब्जियों से साथ आगे आती है. किसान इस सब्जी की फसल उगाकर मालामाल हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें सीजन होने से मुंह मांगे दाम मिलते हैं. इसके अलावा किसान सब्जियों को अपने खेत से सीधा उठाकर बाजार में बेच रहे हैं, इससे उन्हें काफी प्रॉफिट हो रहा है.
करेला बारह मास की फसल होती है. यानी आप किसी भी वक्त करेले की खेती कर सकते हैं. किसान नसींद्र ने बताया की वह सालों भर इसकी खेती करते हैं, तीन से चार महीने बाद दोबारा इस फसल को लगाएंगे और एक महीने के बाद फिर उसमे से सब्जी तोड़ना शुरू कर देंगे. उन्होंने बताया की इसकी खेती से डबल या उससे अधिक भी मुनाफा हो जाता है. बताया कि फिलहाल वह 5 से 6 लाख का सालाना कमा रहे हैं.
Tags: Agriculture, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED : October 30, 2024, 23:49 IST