Six Machines 12 Hours ₹30 Crore Counting Of Cash Found In Ministers PS House In Ranchi – 6 मशीनें, 12 घंटे, 30 करोड़ कैश और गिनती जारी : झारखंड के मंत्री के PA के नौकर के घर ED की कार्रवाई
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के दौरान झारखंड की राजधानी रांची के एक कमरे से बरामद करोड़ों नकद को गिनने के लिए छह मशीनें लगातार काम कर रही हैं. सूत्रों ने बताया कि पिछले 12 घंटों में 30 करोड़ रुपयों की गिनती की जा चुकी है. अब भी कई अधिकारी वहां बरामद रुपयों को गिनने के काम में लगे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि कई नकदी गिनने वाली मशीनें खराब हो गई हैं और नई लाई गई हैं.
यह भी पढ़ें
झारखंड में लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले इस बरामदगी ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. बीजेपी ने इसमें कांग्रेस के मंत्री का कनेक्शन बताया है और विपक्षी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.
पीएम मोदी ने ओडिशा की रैली में किया नकद बरामदगी का जिक्र
चुनाव प्रचार के लिए ओडिशा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नकद बरामदगी का जिक्र भी किया. उन्होंने केंद्र द्वारा जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर विपक्ष के आरोप का जवाब देते हुए पूछा, “आज पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. अब आप ही बताइए, अगर मैं उनकी चोरी, उनकी कमाई, उनकी लूट बंद कर दूं, तो क्या वे मोदी को गाली देंगे या नहीं? गालियों के बावजूद, क्या मुझे आपका पैसा नहीं बचाना चाहिए.”
कल्पना सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी हैं और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद सक्रिय राजनीति में आई हैं.
जांच पूरी होने से पहले किसी निष्कर्ष पर पहुंचना सही नहीं – आलमगीर आलम
इधर आलमगीर आलम ने कहा है कि ईडी को अपनी जांच पूरी करने से पहले किसी को भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए. उन्होंने यह भी बताया है कि संजीव लाल दो पूर्व मंत्रियों के सचिव के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा, “संजीव लाल एक सरकारी कर्मचारी हैं. वह मेरे निजी सचिव हैं. संजीव लाल पहले से ही दो पूर्व मंत्रियों के निजी सचिव रह चुके हैं. हम आमतौर पर अनुभव के आधार पर निजी सचिवों की नियुक्ति करते हैं. ऐसे में ईडी की जांच शुरू होने से पहले छापे पर टिप्पणी करना सही नहीं है.”