skin-and-hair-care-tips-organi-soap-oil-creame-facewash-for-glowing-skin-women-business-idea-from-home – News18 हिंदी
विश्वजीत सिंह/ मुंबई: आज के समय में लोग अपनी स्किन और बालों की देखभाल के लिए नए-नए प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं जिससे फायदे की जगह लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ता है. अगर आप भी कैमिकल वाले प्रॉडक्ट इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए. क्योंकि कैमिकल वाले प्रॉडक्ट से स्किन और बालों पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है. इसी को देखते हुए Local18 टीम ने एक ऐसा ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट ढूंढ निकाला है, जिसका इस्तेमाल करना आपकी स्किन और बालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
दरअसल, मुंबई के कांदीवली इलाके में रहने वाली एक महिला सपना सिंघवी ने अपने पति और देवर के साथ एक नया स्टार्टअप शुरू किया है. उन्होंने बताया कि यहां ऑर्गेनिक साबुन से लेकर फेसवॉश, तेल, फेसमास्क जैसे अनेकों प्रोडक्ट बनाते हैं. जिससे आपकी त्वचा और बालों को काफी फायदा होगा.
कई प्रकार के ऑर्गेनिक साबुन उपलब्ध
आपको बता दें कि सपना ने लॉकडाउन के दौरान आर्गेनिक साबुन, फेसवॉश, फेसमास्क जैसी चीजें बनाने की पढ़ाई की. उसके बाद सिंघवी ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर व्यापार शुरू कर दिया. वहीं सिंघवी के देवर अक्षय संघवी ने बताया यहां हर प्रकार के ऑर्गेनिक साबुन तैयार किए जाते हैं. जैसे नीम, नींबू, गुलाब, तरबूज, चैरी शामिल हैं. उन्होंने कहा आप अपनी त्वचा से जुड़ी समस्या बताएंगे तो उसी के आधार पर साबुन, क्रीम, तेल, फेस मास्क बनाकर देंगे. यहां पर साबुन की कीमत 80 रुपए से शुरू होती है.
सोशल मीडिया बना व्यापार का जरिया
अक्षय ने आगे बताया कि पूरा व्यापार सोशल मीडिया के जरिए चलाते हैं. इसी के माध्यम से चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे जैसे महानगरों से ऑर्डर आते हैं. इसके अलावा, उन महिलाओं की भी मदद करते हैं, जो घर से प्रोडक्ट बेचने का काम करती हैं. वहीं उन्होंने कहा यहां आर्गेनिक साबुन के अलावा उपटन पाउडर, आर्गेनिक ऑयल की काफी डिमांड रहती है. यहां पर मिलने वाले प्रॉडक्ट अन्य प्रोडक्ट के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं.
Tags: Health News, Local18, Tips for glowing skin
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 13:29 IST