sky force Deva to loveyapa azaad these big films released in year 2025 flopped at box office
![sky force Deva to loveyapa azaad these big films released in year 2025 flopped at box office 2 आजाद - सबसे पहले बात करते हैं अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ की जो 17 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म से अजय के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने एक्टिंग में डेब्यू किया था. लेकिन फिल्म रिलीज के बाद बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. फिल्म ने 7 दिनों में करीब 6.77 करोड़ रुपये कमाए.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/10/62bf1edb36141f114521ec4bb4175579f0a45.jpg?w=800&ssl=1)
आजाद – सबसे पहले बात करते हैं अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ की जो 17 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म से अजय के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने एक्टिंग में डेब्यू किया था. लेकिन फिल्म रिलीज के बाद बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. फिल्म ने 7 दिनों में करीब 6.77 करोड़ रुपये कमाए.
![sky force Deva to loveyapa azaad these big films released in year 2025 flopped at box office 3 इमरजेंसी - बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जोकि एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी. लेकिन इसे भी दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया और फिल्म फ्लॉप साबित हुई.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/10/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b5b6a2.jpg?w=800&ssl=1)
इमरजेंसी – बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जोकि एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी. लेकिन इसे भी दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया और फिल्म फ्लॉप साबित हुई.
![sky force Deva to loveyapa azaad these big films released in year 2025 flopped at box office 4 लवयापा - आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की ये फिल्म हाल ही में यानि 7 फरवरी को रिलीज हुई है. जो शुरुआत में ही दर्शकों के लिए तरस रही है. फिल्म वीकेंड पर भी कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/10/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd91011c.jpg?w=800&ssl=1)
लवयापा – आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की ये फिल्म हाल ही में यानि 7 फरवरी को रिलीज हुई है. जो शुरुआत में ही दर्शकों के लिए तरस रही है. फिल्म वीकेंड पर भी कुछ खास कमाई नहीं कर पाई.
![sky force Deva to loveyapa azaad these big films released in year 2025 flopped at box office 5 गेमचेंजर - साउथ स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ से लोगों की खासी उम्मीद थी. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने भी दर्शकों को निराश ही किया. इसलिए ये फिल्म भी फ्लॉप रही.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/10/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef9b40e.jpg?w=800&ssl=1)
गेमचेंजर – साउथ स्टार राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गेम चेंजर’ से लोगों की खासी उम्मीद थी. लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने भी दर्शकों को निराश ही किया. इसलिए ये फिल्म भी फ्लॉप रही.
![sky force Deva to loveyapa azaad these big films released in year 2025 flopped at box office 6 स्काई फोर्स – अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया था. लेकिन दोनों की जोड़ी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/10/032b2cc936860b03048302d991c3498f326eb.jpg?w=800&ssl=1)
स्काई फोर्स – अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ 24 जनवरी को रिलीज हुई थी. फिल्म से वीर पहाड़िया ने डेब्यू किया था. लेकिन दोनों की जोड़ी दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
![sky force Deva to loveyapa azaad these big films released in year 2025 flopped at box office 7 बैडऐस रविकुमार - हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडऐस रविकुमार’ का भी नाम इस लिस्ट में है. ये फिल्म भी 7 जनवरी को रिलीज हुई थी. जिसने तीन दिन में करीब 6.15 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/10/18e2999891374a475d0687ca9f989d83c668c.jpg?w=800&ssl=1)
बैडऐस रविकुमार – हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडऐस रविकुमार’ का भी नाम इस लिस्ट में है. ये फिल्म भी 7 जनवरी को रिलीज हुई थी. जिसने तीन दिन में करीब 6.15 करोड़ रुपए की ही कमाई कर पाई है.
![sky force Deva to loveyapa azaad these big films released in year 2025 flopped at box office 8 देवा – शाहिद कपूर की ‘देवा’ 31 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्टर के साथ पूजा हेगड़े नजर आई थी. लेकिन दोनों की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म ने एक हफ्ते में सिर्फ 28.4 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है.](https://i0.wp.com/feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/10/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660cccc9.jpg?w=800&ssl=1)
देवा – शाहिद कपूर की ‘देवा’ 31 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म में एक्टर के साथ पूजा हेगड़े नजर आई थी. लेकिन दोनों की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म ने एक हफ्ते में सिर्फ 28.4 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है.
Published at : 10 Feb 2025 05:14 PM (IST)