Sky Turns Blood Red In Bulgaria By Northern Lights Photos Goes Viral On Social Media – खूनी हुआ आसमान, नजारा देख हक्के-बक्के रह गए लोग, लोगों ने कहा


'खूनी' हुआ आसमान, नजारा देख हक्के-बक्के रह गए लोग, लोगों ने कहा- ये क्या बला है

प्रकृति अपने अंदर कई रहस्य समेटे हुए हैं, लेकिन कई बार जब इन रहस्यों पर से पर्दा उठता है, तो नजारा देखने लायक होता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही प्राकृतिक नजारा लोगों को हैरत में डाल रहा है. दरअसल, हाल ही में एक देश के लोग उस वक्त डर से कांप उठे जब आसमान का रंग देखते ही देखते अचानक लाल हो गया, जिसे लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. अब इसी नजारे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर कई लोगों के मन में कई तरह के सावल उठ रहे हैं. लोग खून जैसे दिख रहे लाल रंग वाले इस आसमान की तस्वीरें इंटरनेट पर बढ़चढ़ कर शेयर कर रहे हैं, जिसे कोई ‘सर्वनाश’ बता रहा है, तो कोई इसे डरावना बताया.

 शेयर करना शुरू कर दिया. कुछ ने इसे ‘सर्वनाश’ करार दिया तो किसी ने ‘डरावना’ बताया.

यह भी पढ़ें

यहां देखें पोस्ट

अचानक लाल हुआ आसमान (Red Sky Seen In Bulgaria)

वायरल तस्वीरों में दिख रहा नजारा बुल्गारिया का है, जहां देश के पूरे आसमान में फैली नॉर्दर्न लाइट्स इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये पहली बार है, जब नॉर्दर्न लाइट्स बुल्गारिया के आसमान में फैल गईं. मेटियो बाल्कन की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बदलता लाल ऑरोरा देश के लगभग सभी कोनों में फैलने से पहले बुल्गारिया के उत्तरपूर्वी हिस्से में दिखाई दिया था.

नॉर्दर्न लाइट्स की तस्वीरें हुईं वायरल (Red Sky In Bulgaria)

इसे नजारे को देखकर यकीनन हैरानी हो लाजिमी है, लेकिन इसके ऐसा होने के पीछे की भी एक वजह है, जिसे जानने के बाद आपका भी डर चुटकियों में दूर हो जाएगा. एक रिपोर्ट की मानें तो नॉर्दर्न लाइट्स सूर्य के आवेशित कणों की वजह से बनती हैं. माना जाता है कि, ये आवेशित कण जब पृथ्वी में प्रवेश करते हैं तो ऑक्सीजन और नाइट्रोजन जैसी गैसों से टकराते हैं, जिसके कारण आसमान न सिर्फ लाल, बल्कि हरा और नारंगी रंग का भी दिखाई पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि, सामान्य तौर पर नॉर्दर्न लाइट्स जमीन से 80 से 500 किलोमीटर की ऊंचाई पर होती हैं.





Source link

x