SL vs AUS: तेज गेंदबाज अचानक करने लगा ऑफ स्पिन, विकेट लेकर सभी को दिया चौंका; देखें VIDEO
स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपने कदम जीत की तरफ बढ़ा दिए थे। श्रीलंकाई टीम ने इस मुकाबले में अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 8 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे और उनके पास अभी सिर्फ 54 रनों की बढ़त हासिल है। तीसरे दिन के खेल में पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 414 रनों का स्कोर बनाकर सिमटी जिसके चलते वह 157 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे थे। वहीं तीसरे दिन के खेल के दौरान एक अजीबोगरीब घटना भी मैदान पर देखने को मिली जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर ने अचानक स्पिन गेंदबाजी करने लगे और फिर उन्होंने विकेट भी हासिल कर सभी को चौंका दिया।
ब्यू वेबस्टर ने रमेश मेंडिस को बनाया अपना शिकार
श्रीलंकाई टीम की तरफ से अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें ये दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी जारी देखने को मिला। वहीं ब्यू वेबस्टर ने स्पिन के लिए मददगार गॉल स्टेडियम की पिच को ध्यान में रखते हुए तेज गेंदबाजी करने की जगह पर ऑफ स्पिन गेंदबाजी शुरू कर दी। इसके बाद ब्यू ने श्रीलंकाई खिलाड़ी रमेश मेंडिस को अपना शिकार बनाया। इसमें कप्तान स्टीव स्मिथ की भी अहम भूमिका रही जिन्होंने वेबस्टर की लंबाई को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने के लिए कहा। वेबस्टर की गेंद पिच पर पड़ने के बाद अतिरिक्त उछाल के साथ रमेश मेंडिस के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट लेग की तरफ तेजी से गई जिसमें वहां पर फील्डिंग कर रहे ट्रेविस हेड ने इस आसान कैच को लपकने में कोई गलती नहीं की।
पहले ऑफ स्पिन गेंदबाजी ही करते थे ब्यू वेबस्टर
ब्यू वेबस्टर को लेकर बात की जाए तो वह साल 2021-21 के शेफील्ड सीजन से पहले अपनी टीम के लिए एक पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर की भूमिका को ही निभाते थे, लेकिन यहां से उन्होंने तेज गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद उनका करियर काफी तेजी से आगे बढ़ा और साल 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला। वेबस्टर ने जहां अपना पहला विकेट तेज गेंदबाज के तौर पर हासिल किया जब उन्होंने शुभमन गिल को आउट किया था तो वहीं दूसरा विकेट ऑफ स्पिनर के रूप में हासिल किया था।
ये भी पढ़ें
फखर जमां की पारी पर भारी पड़ा इस बल्लेबाज का शतक, पाकिस्तान को मिली करारी शिकस्त
विराट कोहली को देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे फैंस, एक घंटे नेट्स पर की बल्लेबाजी