SMAT Final: खिताब के लिए श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार में जंग, जानें कहां और कैसे देखे सकेंगे Live
Mumbai vs Madhya Pradesh Syed Mushtaq Ali Trophy Final Live Streaming: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल के लिए दोनों टीमें तय हो चुकी हैं। मुंबई ने बड़ौदा को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई जबकि मध्य प्रदेश ने कप्तान रजत पाटीदार की तूफानी पारी के दम पर दिल्ली को हराकर कई सालों बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री मारी। MP ने 13 साल बाद खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। इससे पहले मध्य प्रदेश 2010-11 के फाइनल में पहुंचा था लेकिन खिताब जीतने में सफल नहीं हो सका था। इस बार रजत पाटीदार की अपनी टीम को चैंपियन बनाने की पूरी कोशिश होगी।
दूसरी तरफ, मुंबई की टीम ने 2 साल बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। अब टीम का लक्ष्य दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाने का होगा। पिछली बार मुंबई ने हिमाचल प्रदेश को हराकर पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल में रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर में से किसकी टीम बाजी मारने में सफल हो पाती है।
Table of Contents
मुंबई बनाम मध्य प्रदेश (Mumbai vs Madhya Pradesh) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल Live Streaming डिटेल्स
मुंबई बनाम मध्य प्रदेश (Mumbai vs Madhya Pradesh) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?
मुंबई बनाम मध्य प्रदेश (Mumbai vs Madhya Pradesh) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच रविवार, 15 दिसंबर को खेला जाएगा।
मुंबई बनाम मध्य प्रदेश (Mumbai vs Madhya Pradesh) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
मुंबई बनाम मध्य प्रदेश (Mumbai vs Madhya Pradesh) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई बनाम मध्य प्रदेश (Mumbai vs Madhya Pradesh) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मैच किस समय शुरू होगा?
मुंबई बनाम मध्य प्रदेश (Mumbai vs Madhya Pradesh) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा।
मुंबई बनाम मध्य प्रदेश (Mumbai vs Madhya Pradesh) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मैच किस टीवी चैनल पर देख पाएंगे?
भारतीय फैंस मुंबई बनाम मध्य प्रदेश (Mumbai vs Madhya Pradesh) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मैच को स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (स्पोर्ट्स18 खेल) पर देख पाएंगे।
मुंबई बनाम मध्य प्रदेश (Mumbai vs Madhya Pradesh) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मैच की लाइवस्ट्रीम मोबाइल और डेस्कटॉप पर ऑनलाइन कहां देख सकेंगे?
मुंबई बनाम मध्य प्रदेश (Mumbai vs Madhya Pradesh) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल मैच की लाइवस्ट्रीम जियो सिनेमा (JioCinema) की आधिकारिक ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली फ्लॉप भी हुए तो रच देंगे इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बनेंगे दुनिया के दूसरे बल्लेबाज
IND vs PAK: महामुकाबले के लिए हो जाइए तैयार, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे LIVE