Smriti Irani Again Targeted Rahul Gandhi, Said – This Time The People Of Wayanad Will Not Be Cheated – स्मृति ईरानी ने फिर साधा राहुल गांधी पर निशाना, कहा– इस बार नहीं खाएगी वायनाड की जनता धोखा
अमेठी:
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक बार फिर से राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस बार वायनाड से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी. इस बार वहां की जनता उन पर विश्वास नहीं जताने वाली.
यह भी पढ़ें
पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी वायनाड के साथ-साथ अमेठी से भी चुनाव लड़े थे. वायनाड में तो वो चुनाव जीत गए, लेकिन अमेठी में उन्हें स्मृति ईरानी के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी, जिसे बीजेपी ने आगे चलकर बड़ा मुद्दा बनाया था.
अब लोकसभा चुनाव मुहाने पर है, ऐसे में सियासी गलियारों में यह सवाल है कि आखिर इस बार कांग्रेस की ओर से अमेठी में किसे उतारा जाएगा.
अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कयास है कि इस बार पार्टी यहां से प्रियंका गांधी पर दांव आजमा सकती है. ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी की जनता को धोखेबाज बताया था. जिस जनता ने उन्हें 15 वर्ष दिए, आज राहुल ने उन्हें धोखेबाज बताया. मैं यह सवाल पूछना चाहती हूं कि आखिर राहुल ने 15 सालों में अमेठी की जनता के लिए क्या किया.
उन्होंने कहा इस बार वायनाड की जनता राहुल गांधी को नकारने जा रही है. इस बार उन पर यहां की जनता बिल्कुल भी विश्वास नहीं करेगी.
ये भी पढें: –
मायावती ने उत्तर प्रदेश की जगह नागपुर से चुनाव अभियान की शुरुआत क्यों की?
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)