Soak Khajoor With Milk Khajur Wala Doodh Pine Ke Fayde How To Uses Of Dates For Muscles Gain


रात में दूध में भिगो दें ये एक चीज और सुबह खाली पेट कर लें सेवन, मसल्स बढ़ाने में है मददगार

Muscle Gain Drink: खजूर वाला दूध पीने के फायदे.

Soaked Dates With Milk Benefits: शरीर को सेहतमंद रखने के लिए दूध का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. दूध हड्डियों के साथ-साथ मसल्स को मजबूत बनाए रखने में भी मददगार है. दूध में मिलने वाले मैग्नीशियम और कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. शारीरिक कमजोरी के लिए दूध के साथ खजूर मिलाकर खाने से ताकत मिल सकती है. खजूर में विटामिन सी, आयरन और विटामिन डी भरपूर पाया जाता है. अगर आप भी मसल्स को बढ़ाना चाहते हैं तो रात में दूध में 3-4 खजूर को भिगोकर रख दें. फिर अगली सुबह इनका सेवन कर लें. मसल्स को बढ़ाने का साथ-साथ शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं खजूर वाला दूध पीने के फायदे.

यह भी पढ़ें

दूध-खजूर के फायदे- Khajoor doodh Ke Fayde: 

अगर दूध में खजूर को रात भर भिगोकर फिर इसका सेवन किया जाए तो हीमोग्लोबिन बढ़ता है और एनीमिया की शिकायत धीरे-धीरे दूर हो सकती है. खजूर और दूध का सेवन करने से प्रेगनेंसी के दौरान गर्भवती महिला को भरपूर आयरन मिलता है, जिससे उसके बच्चे का भी सही विकास होता है. खजूर में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जिनकी मदद से एजिंग साइंस को कम किया जा सकता है.  

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे करें खजूर और दूध का सेवन- (How To Use Khajoor with Milk)

मसल्स को बढ़ाने के लिए आप रात में दूध में 3-4 खजूर को भिगोकर रख दें. फिर अगली सुबह इस दूध को पी लें और इसके खजूर भी खा लें. इसके अलावा भी आप खजूर का सेवन कर सकते हैं. अगर आप रात में दूध में खजूर को भिगोना भूल गए हैं तो आप सुबह 2-3 खूजर को दूध के साथ खा लें. खजूर और दूध के सेवन से मसल्स को बढ़ाने के अलावा हड्डियों को मजबूत और वजन को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. 

चारधाम यात्रा और Heart Complication, क्या है कनेक्शन, कैसे बचें | How risky is Char Dham Yatra?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)



Source link

x