Solan Cloud Burst In Solan Amidst Continuous Rains In Himachal Many People Died IMD Issued Red Alert – हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के बीच सोलन में बादल फटा, 7 लोगों की मौत, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट


हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के बीच सोलन में बादल फटा, 7 लोगों की मौत, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

हिमाचल के सोलन में बादल फटा, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, स्‍कूल-कॉलेज आज रहेंगे बंद (प्रतीकात्‍मक फोटो )

सोलन:

देश के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर आफत की बारिश से जन जीवन प्रभावित है. हिमाचल और उत्तराखंड के कई ज़िलों में 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के सोलन की ममलीक के धायावला गाँव में बादल फट गया है. सोलन के डीसी मनमोहन शर्मा के मुताबिक, बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 का रेस्क्यू किया गया है. उन्‍होंने बताया कि ये हादसा देर रात हुआ है. हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से राज्य में एहतियातन सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि भारी बारिश के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है. 

हिमाचल में आफत की बारिश

यह भी पढ़ें

हिमाचल प्रदेश में आसमान से आफत की बारिश हो रही है. इससे राज्‍य की नदियां उफान पर हैं. लगातार बारिश की वजह से राज्य में एहतियातन सभी स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. शिमला-धर्मशाला समेत करीब 500 सड़कों पर आवाजाही भूस्खलन की वजह से बंद है. प्रशासन की ओर से लोगों से नदी-नालों और भूस्खलन वाले इलाक़ों में नहीं जाने की अपील की गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान (स्कूल, कॉलेज) 14 अगस्त को बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश के कारण विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री के आदेश पर शिक्षा सचिव ने सभी सरकारी, निजी स्कूलों, कॉलेजों को 14 अगस्त को बंद रखने की अधिसूचना जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ने जिलों में भारी बारिश से हो रहे नुकसान की फीडबैक सभी डीसी से ली. उन्होंने सड़क मार्गों के बंद होने की जानकारी भी हासिल की. भूस्खलन और मकानों के क्षतिग्रस्त के कारण हुए नुकसान के बारे में भी उन्होंने जाना. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, गृह सचिव के साथ ही सभी डीसी को निर्देश दिए हैं कि भारी बरसात के कारण बने हालात पर पूरी नजर बनाए रखें. प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहे और सड़क मार्ग, बिजली, पानी की व्यवस्था सुचारू बनाए रखें.

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश में किन-किन क्षेत्रों में कितनी बारिश हुई 

  • कांगड़ा : 273 एमएम
  • शापुर : 231 एमएम
  • मंडी : 124.5 एमएम
  • शिमला : 108.5 एमएम
  • सुंदरनगर :168 एमएम
  • बिलासपुर : 119.5 एमएम
  • धौलाकुआं : 111 एमएम
  • कसौली : 96 एमएम
  • कटौला : 172 एमएम
  • गोहर: 119 एमएम
  • सीडब्ल्यूसी पांवटा : 93.4 एमएम 
  • जोगिंदरनगर : 178 एमएम

उत्‍तराखंड में भी बारिश से हालात बिगड़े

उत्तराखंड के चमोली में बीती रात से तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश की वजह नदी का जलस्तर बढ़ गया है और लोगों के घरों से लेकर दुनकानों तक में पानी आ गया है. उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि हरिद्वार समेत कई दूसरे ज़िलों में यलो अलर्ट है. हरिद्वार में गंगा नदी ख़तरे के निशान से एक मीटर ऊपर बह रही है. मुसालाधार बारिश की वजह से कई जगहों पर लैंड स्लाइड के बाद सड़के बंद है.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day

आज की बड़ी सुर्खियां 14 अगस्त 2023: नूंह हिंसा के बाद पलवल में हुई हिंदू महापंचायत





Source link

x