Solan Murder Case: हिमाचल प्रदेश में नए साल पर दूसरा मर्डर, भांजे ने मामा को कुल्हाड़ी से काटा, पंजाब से गिरफ्तार
सोलन. हिमाचल प्रदेश में नए साल के पहले ही दिन दो मर्डर केस हुए. चंबा में होटल मैनेजर की पुलिस वालों ने हत्या कर दी. वहीं, सोलन में एक भांजे ने अपने मामा को ही मौत के घाट उतार दिया. प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद में यह हत्याकांड पेश आया है. पुलिस ने इस हत्याकांड को पांच घंटे में सुलझा दिया. भांजे ने मामा को 8 बार सिर और शरीर पर वार किए थे.
जानकारी के अनुसार, सोलन के ओझाघाट में जितेंद्र सिंह नींदी एक नामी स्कूल चलाते थे. बुधवार सुबह अपने घर पर मौजूद थे तो इसी दौरान 39 साल के सगा भांजे सोनू ने उन्हें बाथरूम में कुल्हाड़ी से काट दिया. आरोपी चार दिन पहले ही पंजाब से उनके घर आया था. एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी को रूपनगर से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने बताया कि मौके पर मौजूद स्कूल की महिला डायरेक्टर को आरोपी ने बॉथरुम में बंद कर दिया था.
एसपी ने बताया कि आरोपी और स्कूल निदेशक का पंजाब में प्रॉपर्टी को लेकर कोई विवाद हुआ था. एसपी ने बताया कि आरोपी पांच दिन पहले ही सोलन आया था और आरोपी मर्डर की मंशा से नहीं आया था.
एसपी ने बताया हत्याकांड के दौरान क्या हुआ
एसपी गौरव सिंह ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि आरोपी ने मर्डर की वारदात को कबूल कर लिया है. हत्या के बाद आरोपी ने एक वीडियो भी अपनी फैमिली व्हाट्स ऐप ग्रूप में शेयर किया था. जांच में पता चला है कि प्रॉपर्टी को लेकर दोनों मामा-भांजा के बीच प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा होती रहती थी.एसपी ने बताया अस्पताल से उन्हे सूचना मिली थी. क्योंकि घायल को एमएमयू अस्पताल में ही भर्ती करवाया गया था. एसपी ने बताया कि गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. एसपी गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी हत्याकांड के बाद अपनी बाइक में फरार हो गया था. बाद में रोपड़ के पास से ही आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है. एसपी ने बताया कि मामले में और भी कई पहुलू निकल कर सामने आ रहे हैं और पुलिस जांच कर रही है.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 13:11 IST