Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Australia holiday lion appears at window get roaring alarm


Sonakshi Sinha Holiday: कुछ महीने पहले शादी के बंधन में बंधे सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल आजकल ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे हैं. कुछ हफ्तों से दोनों यहां के टूर पर हैं. कैनबरा से दोनों ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ग्लास हाउस में उनके बेड के पास तक शेर आ गया है. 

सोमवार को सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज पोस्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि शेर ग्लास के बाहर से दहाड़ रहा है और दोनों अंदर बेड पर बैठे हुए वीडियो बना रहे हैं. सोनाक्षी ने अपने पोस्ट में लिखा है- आज का अलार्म क्लॉक!!! उस वक्त सुबह के 6 बज रहे हैं. वीडियो जहीर ने बनाया है जिसमें देखा जा सकता है कि अपने स्मार्टफोन से सोनाक्षी भी वीडियो बना रही हैं. 

Sonakshi Sinha Holiday: छुट्टियों का मजा ले रहे सोनाक्षी-जहीर के बेड तक आ पहुंचा शेर! खिड़की पर दहाड़ से खुली कपल की नींद

बता दें कि एक दिन पहले ही कपल ने एक वीडियो शेयर किया था जहां शेर और शेरनी उनके ग्लास हाउस के ठीक आगे खेल रहे थे. सोनाक्षी और जहीर इकबाल ने इसी महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे की शुरुआत की थी. सबसे पहले दोनों ग्रेट बैरियर रीफ पर स्कूबा डाइविंग के लिए गए थे.

इसके बाद दोनों ने क्वींस आईलैंड पर क्रिसमस सेलिब्रेट किया था. यहां दोनों ने बाइकिंग, पैडल बोर्डिंग और डाइविंग जैसी एक्टिविटी का मजा लिया. दोनों मेलबर्न में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्टमैच का मजा लेने भी पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रेनफॉरेस्ट में लिजर्ड आईलैंड, बंजी जंपिंग भी की. 

रोड ट्रिप की कहानी
इससे पहले जहीर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने दिखाया था कि वाइफ के साथ रोड ट्रिप पर क्या होता है. वीडियो में दिख रहा है कि जहीर कार ड्राइव कर रहे हैं और उनकी बगल के सीट पर सोनाक्षी सिन्हा बैठी हुई हैं. सोनाक्षी को-पैसेंजर सीट पर बैठे-बैठे सो रही हैं. वीडियो शुरू होने के कुछ देर बाद जहीर मजाक में जोर से चीखते हैं और सोनाक्षी हड़बड़ा के उठ जाती हैं. और जहीर हंसने लगते हैं तो सोनाक्षी उन्हें प्यार से मारती भी हैं. इस हसीन पल को जहीर ने अपने फोन से रिकॉर्ड करके शेयर किया है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा निकिता राय और बूक ऑफ डार्कनेस में नजर आने वाली हैं.  

ये भी पढ़ें- गोवा वेकेशन पर बाथरोब पहनकर निया शर्मा ने लगाया ग्लैमर का तड़का, पलभर में वायरल हुईं तस्वीरें



Source link

x