Sonakshi Sinha zaheer Iqbal wedding daisy shah reacted on invitation card said shatrughan sinha was right | सोनाक्षी सिन्हा का वेडिंग कार्ड देखकर बोलीं डेजी शाह
Daisy Shah Reacted On Sonakshi-Zaheer Wedding Card: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरें हैं कि एक्ट्रेस 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनका डिजिटल वेडिंग कार्ड भी वायरल हो रहा है जिसपर अब एक्ट्रेस डेजी शाह ने रिएक्ट किया है.
इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए जब डेजी से सोनाक्षी की शादी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- ‘जिन लोगों को पता था वो हैरान नहीं थे और मैं उनमें से एक हूं. वेडिंग कार्ड को लेकर डेजी ने कहा- किसी को न्योता भेजने का ये बहुत इनोवेटिव तरीका है. मुझे तो बहुत पसंद आया.’
‘सोना के पापा ने कहा था कि…’
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के डिजिटल वेडिंग कार्ड को लेकर डेजी ने आगे कहा- ‘ये टिपिकल वेडिंग इनवाइट नहीं है, उन्होंने स्नो का बैकग्राउंड रखा है. ये काफी मॉडर्न है, फ्रेश है और आजकल की चीज है. जैसे कि सोना के पापा ने कहा कि आजकल के बच्चे इनफॉर्म करते हैं, परमिशन नहीं लेते. तो ये बिल्कुल फिट बैठता है.’
कैसा है सोनाक्षी-जहीर का डिजिटल वेडिंग कार्ड?
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के डिजिटल वेडिंग कार्ट में सोनाक्षी और जहीर एक ऑडियो के जरिए अपने दोस्तों को इनवाइट करते सुने जा सकते हैं. वे कहते हैं, ‘हमारे सभी शानदार, टेकनीक-लवर और जासूस दोस्तों और परिवार को, जो इस पेज पर आने में कामयाब रहे, नमस्ते. पिछले सात सालों में हमने एक साथ होने पर, सारा प्यार, खुशी, हंसी और कई रोमांच हमें इस पल तक ले आए हैं, जब हम एक-दूसरे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंट से एक-दूसरे के ऑफिशियल पति और पत्नी बनने जा रहे हैं. आपके बिना ये पूरा नहीं होगा. इसलिए, 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं उसे छोड़ दें और हमें जॉइन करें.’