sonam kapoor breaks down in tears while walking on ramp gave emotional tribute to late fashion designer rohit bal


Sonam Kapoor Breaks Down In Tears: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में गुरुग्राम में हुए एक इवेंट का हिस्सा बनीं. ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 में रैंप पर चलते हुए सोनम कपूर इमोशनल हो गईं और फफककर रो पड़ीं. रैंप पर रोते हुए सोनम कपूर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल सोनम कपूर ने इवेंट में दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बाल ‘गुड्डा’ के लिए वॉक किया था. एक्ट्रेस ने रोहित बाल को श्रद्धांजलि दी जिनका पिछले साल नवंबर में 63 साल की उम्र में निधन हो गया था. रैंप पर चलते हुए सोनम ने हाथ जोड़कर ऑडियंस को ग्रीट किया और इस दौरान उनकी आंखों में आंसू नजर आए.


‘गुड्डा के लिए यहां आकर मैं बहुत खुश हूं’
सोनम कपूर ने एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में रोहित बाल के लिए वॉक करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा- ‘गुड्डा के लिए यहां आकर मैं बहुत खुश हूं. मुझे कई बार उनके कपड़े पहनने का सौभाग्य मिला है और कई बार उन्होंने मेरे लिए कपड़े डिजाइन किए हैं. शायद उनका आखिरी काम करना अद्भुत लग रहा है. विरासत का सेलिब्रेशन, क्राफ्टमैनशिप का सेलिब्रेशन, हर चीज का जश्न मनाने की सोच है जो सुंदर है. और मैं भी उसी तरह सोचती हूं, मुझे बिल्कुल ऐसे ही कपड़े पहनना पसंद है.’


सोनम कपूर ने शेयर की तस्वीरें
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर रोहित बाल के इस आउटफिट में अपनी फोटोज भी शेयर की हैं. ऑफ व्हाइट गाउन के साथ वर्क वाली लॉन्ग जैकेट पहने एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को उन्होंने ईयरकफ और गुलाब से सजे जुड़ा हेयरस्टाइल से पूरा किया है. पोस्ट के साथ सोनम ने कैप्शन दिया है- ‘@fdciofficial x @blenderspridefashiontour पर महान रोहित बल को श्रद्धांजलि देने के लिए चलना सम्मान की बात है. उनकी क्रिएटिविटी, दूरदर्शिता और विरासत ने भारतीय फैशन को माप से परे आकार दिया है. उनकी याद में रनवे पर कदम रखना इमोशनल और इंस्पिरेशनल दोनों था. एक ऐसे डिजाइनर का जश्न मनाना जो एक आइकन था और हमेशा रहेगा.’

ये भी पढ़ें: Sky Force Box Office Collection Day 9: ‘स्काई फोर्स’ ने तोड़ दिया अक्षय कुमार की इस हिट फिल्म का रिकॉर्ड





Source link

x