Sonbhadra News: बैंकों में अटके हैं इन ग्रामीण महिलाओं के लोन, नहीं मिल पा रहा सरकारी योजनाओं का लाभ


सोनभद्र: समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए सरकार द्वारा लोन संबंधी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. ऐसे में महिलाओं को लोन संबंधी कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से जूझ रही हैं, तो परेशान न हों, जल्द ही आपकी समस्या का समाधान निकलेगा. उत्तर प्रदेश के आदिवासी बहुल जनपद सोनभद्र में ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की कवायद तेजी से चल रही है.

बैंकों में अटक रही फाइल
हालांकि बैंकों में फाइलें अटकने के कारण विकास की गति धीमी हो रही है. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में 4727 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की फाइलें बैंकों में भेजी गई हैं, जिनमें से अब तक केवल 1641 समूहों को ही ऋण बांटा गया है. करीब 1502 समूहों की फाइलें बैंकों द्वारा पास नहीं की गई हैं और अन्य फाइलें सत्यापन प्रक्रिया में हैं.

यहां अटकी हैं सबसे ज्यादा फाइल
एनआरएलएम के अधिकारियों के अनुसार, लीड बैंक इंडियन बैंक और आर्यावर्त बैंक की शाखाओं में सबसे ज्यादा फाइलें अटकी हुई हैं. इंडियन बैंक की मधुपुर, मारकुंडी, बभनी, कोटा डाला, सलखन, रामगढ़ और नौडीहा शाखाओं में फाइलें सबसे अधिक रुकी हुई हैं. इसी तरह आर्यावर्त बैंक की लोहांडी, करमा और सागोबांध शाखाओं में भी फाइलें लंबित हैं. ऋण नहीं मिलने की वजह से समूह की महिलाएं अपने कारोबार की शुरुआत नहीं कर पा रही हैं, जिससे वे परेशान हैं. इसके अलावा, बैंकों में फाइलें पेंडिंग रहने से एनआरएलएम की रैंकिंग पर भी असर पड़ रहा है.

क्या कहना है अधिकारियों का
लोकल 18 से बातचीत में एनआरएलएम की उपयुक्त स्वतः रोजगार अधिकारी, सरिता सिंह ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डेढ़ लाख से लेकर छह लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. विभिन्न बैंकों से इंडियन बैंक (मारकुंडी), यूनियन बैंक (बिना), बैंक ऑफ बड़ौदा और जनपद भर में आर्यावर्त बैंक से सहयोग न मिलने की शिकायतें आ रही हैं.

इस बारे में सोनभद्र के डीएम को भी अवगत कराया गया है. जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही संबंधित बैंक शाखा प्रबंधकों की बैठक बुलाई जाएगी और उन्हें सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए जाएंगे, ताकि महिलाओं की ऋण संबंधित समस्याओं का समाधान शीघ्र निकाला जा सके.

Tags: Local18, News18 uttar pradesh, Sonbhadra News



Source link

x