Sonu Sood News: सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट
Last Updated:
Sonu Sood News: सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना की अदालत ने धोखाधड़ी मामले में गवाही न देने पर अरेस्ट वारंट जारी किया है. वकील राजेश खन्ना ने 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.
हाइलाइट्स
- सोनू सूद के खिलाफ लुधियाना कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया.
- 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, गवाही न देने पर वारंट.
- वकील राजेश खन्ना ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया.
Sonu Sood News: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की मुसीबत बढ़ती दिख रही है. अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ है. पंजाब स्थित लुधियाना की अदालत ने सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. मामला धोखाधड़ी से जुड़ा है. एक्टर सोनू सूद धोखाधड़ी के एक मामले में गवाही देने नहीं पहुंचे थे. इसके बाद पंजाब के लुधियाना की एक अदालत ने ये अरेस्ट वारंट जारी किया.
लुधियाना के न्यायिक मजिस्ट्रेट रमनप्रीत कौर ने यह वारंट जारी किया. लुधियाना के एक वकील राजेश खन्ना ने 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. उनका आरोप है कि मुख्य आरोपी मोहित शुक्ला ने उन्हें रिजिका कॉइन में निवेश करने का लालच दिया था. अदालत ने इस मामले में सोनू सूद को गवाही देने के लिए तलब किया था. लेकिन एक्टर सोनू सूद समन के बाद भी अदालत नहीं पहुंचे.
Ludhiana,Ludhiana,Punjab
February 07, 2025, 06:49 IST