Sourav Ganguly And Anil Kumble Doordarshan Old Coca Cola Ad With Lara Dutta
नई दिल्ली:
शोबिज की दुनिया में फिल्मी सितारों के साथ साथ क्रिकेटर्स का भी बड़ा रोल होता है.यही वजह है कि वो भी खूब सुर्ख़ियों में छाए रहते हैं. दशकों से बॉलीवुड और क्रिकेट का गहरा कनेक्शन रहा है और इसके चलते बड़े बड़े क्रिकेटर भी लंबे समय से टीवी के विज्ञापनों में दिखते रहे हैं. नब्बे के दौर में जब फेवरेट क्रिकेटर इन एड्स में आते थे तो लोग वाकई क्रेजी हो जाते थे.. तो अगर आप भी 90 के दशक के हैं तो यकीनन इस विज्ञापन को देख यादें ताजा हो जाएंगी. दरअसल इस एड में और कोई नहीं बल्कि ऑल टाइम फेवरेट कप्तान सौरव गांगुली और इंडियन क्रिकेटर अनिल कुंबले नजर आ रहे हैं. क्रिकेट के मैदान में चौके छक्के लगाते तो आपने उन्हें देखा होगा लेकिन इस ऐड में दोनों का जो अंदाज नजर आ रहा है उसे देख हंसी रोक नहीं पाएंगे आप.
यह भी पढ़ें
जब लारा के लिए कुंबले और गांगुली ने सजाई फील्ड
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को नाइंटी इंडिया नाम के चैनल से पोस्ट किया गया है. वीडियो में कोका कोला का एड है और इस एड में सौरव गांगुली, अनिल कुंबले के साथ एक्ट्रेस लारा दत्ता और लीजा रे दिख रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि विज्ञापन में एक स्टोर खूबसूरत लारा दत्ता को देखते ही गांगुली और कुंबले उस पर लट्टू हो जाते हैं. लड़की को देखते ही कुंबले कहते हैं,दादा मैं बैटिंग करता हूं तू बॉलिंग कर. इसके बाद अनिल लारा से कहते हैं -हाय मैं अनिल, दूसरी तरफ गांगुली कहते हैं, कम सून फॉर यू. इसके बाद दोनों ढेर सारी कोका कोला की बोतल और खाने पीने का सामान लारा के पास ले आते हैं.
नहीं बनी बात
अनिल कुंबले और सौरव गांगुली दोनों ही लारा दत्ता को इंप्रेस करने की तमाम कोशिश से करते हैं. लारा मुस्कुरा कर स्क्रैच कार्ड लेती हैं और निकल जाती हैं जिससे दोनों निराश हो जाते हैं. ऐसे में गांगुली कहते हैं – जाने दे ना यार. इसके बाद उनको दूसरी लड़की यानी लीजा रे दिखती है. कुंबले कहते हैं सेकंड इनिंग, गांगुली कहते हैं, बैटिंग मैं करूंगा और बोलिंग तू करना.
लोग बोले -इस विज्ञापन ने तो बचपन की याद दिला दी
आपने भी गांगुली और कुंबले जैसे लीजेंड क्रिकेटर्स की ये साइड वाकई नहीं देखा होगा. कोई सोच भी नहीं सकता कि ये इतने फनी भी हो सकते हैं, यूजर इस विज्ञापन को काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट्स करके अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा है – मैंने इंडिया के सारे मैच देखे हैं लेकिन मैच से जुड़ा ये विज्ञापन नहीं देखा. एक यूजर ने कहा है – दोनों क्रिकेटर कितने प्यारे लग रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- गांगुली मेरा क्रश है और मैंने अखबारों तक से उनके फोटो काट कर रखे हैं. ये विज्ञापन वाकई शानदार है. एक ने लिखा है – लारा दत्ता और लीजा रे उस वक्त बड़ी स्टार नहीं थी. एक यूजर ने लिखा है – इस विज्ञापन ने तो नॉस्टैल्जिक कर डाला है.
वीडियो: वो फिल्म जिसके Producer बने 5 लाख किसान