SP Jind Controversy: रामायण की चौपाई…SP को हटाने की मांग और 4 पेज की वायरल चिट्टी, अब किसने लिखा एक और खत??


चंडीगढ. हरियाणा के जींद जिले के एसपी सुमित कुमार अपने विभाग की महिला कॉन्स्टेबल के कथित यौन शोषण के बाद घिरे हुए हैं. मंगलवार को एसपी औऱ डीजीपी ने महिला आयोग के सामने अपना पक्ष रखा. वहीं, अब इस मामले में महिला आयोग ने डीजीपी को एसपी की ट्रांसफर या फिर छुट्टे पर भेजने के आदेश दिए हैं. अब हरियाणा महिला आय़ोग ने इस संबंध में नायब सैनी सरकार को चिट्टी भी लिखी है.

दरअसल, जींद के एसपी सुमित कुमार पर यौन उत्पीड़न मामले में 7 महिला पुलिसकर्मियों ने आरोप लगाए थे. हालांकि, अब तक आरोपी लगाने महिला पुलिस कर्मचारी सामने नहीं आई हैं. लेकिन इस संबंध में दो पत्र वायरल हुए थे.

मंगलवार को हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने संज्ञान लेते हुए डीजीपी शत्रुजीत कपूर को एसपी सुमित कुमार को तुरंत प्रभाव से जिले से हटाने या छुट्टी पर भेजने के आदेश दिए. महिला आयोग ने खत में लिखा कि मामला काफी सुर्खियां बटोर रहा है. ऐसे में एसपी सुमित कुमार की ट्रांसफर की जाए या फिर उन्हें छुट्टी पर भेजा जाए, ताकि जांच प्रभावित ना हो.

एसपी सुमित कुमार ने अपने बयान में कहा है कि यह आरोप उनके चरित्र हनन के लिए हैं और वे इस मामले में पूरी तरह से बेकसूर हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि यह आरोप साजिश के तहत लगाए गए हैं और अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है, केवल सोशल मीडिया पर शिकायत वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया पेज पर केस दर्ज

इस मामले में जींद ब्रेकिंग न्यूज नाम से एक सोशल मीडिया पर पेज पर जींद में ही केस दर्ज किया गया है. इस पेज पर शिकायत वायरल अपलोड किया गया था और फिर पेज को कुछ ही मिनट बाद पत्रों को डिलीट कर दिया गया.

WhatsApp Image 2024 10 30 at 7.49.10 AM 2024 10 376e831fd419ee3edfc3442e952a5130 SP Jind Controversy: रामायण की चौपाई...SP को हटाने की मांग और 4 पेज की वायरल चिट्टी, अब किसने लिखा एक और खत??

हरियाणा सरकार को महिला आयोग ने लिखी चिट्टी.

एसपी ने चौपाई सुनाई

एसपी ने महिला आयोग के पास पेशी के बाद कहा कि मीडिया बताए कि क्या एक भी आरोप लगाने वाली महिला उनके पास आई है. एसपी ने अपनी सफाई में रामायण की चौपाई सुनहु भरत भावी प्रबल, बिलखि कहेउ मुनिनाथ. हानि लाभु जीवनु मरनु जसु अपजसु बिधि हाथ. इसमें मुनि वशिष्ठ ने व्याकुल होकर कहते हैं कि हे भरत! सुनो, होनी बहुत बलवान है. हानि-लाभ, जीवन-मरण और यश-अपयश, ये सब विधाता के हाथ में हैं. इसी के जरिये एसपी ने अपना पक्ष रखा.एसपी ने कहा कि कितने लोग इस इंतजार में बैठे हैं कि मैं कब गिल्टी साबित हूं. लेकिन दोषी तो तब साबित होंगे, जब कोई आरोप लगाने वाला सामने आए.

क्या है पूरा मामला

जींद के एसपी सुमित कुमार के खिलाफ एक चार पेज का लैटर वायरल हुआ था. इस लैटर में एसपी पर 7 महिला कॉन्स्टेबल ने कथित तौर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. इसके बाद मामले ने सुर्खियां बटोरी और सरकार ने भी जांच के आदेश दिए थे. महिला आईपीएस अफसर आस्था मोदी को इस मामले में जांच अधिकारी बनाया गया था. महिला आयोग ने भी डीजीपी और एसपी को तलब किया था.

Tags: Haryana news live, Haryana police, Indian women, IPS Officer



Source link

x