Space News Euclid Mission Will Reveal All The Secrets Of Space Know What Is The Plan Of European Space Agency
[ad_1]
दुनिया भर के वैज्ञानिक इन दिनों अंतरिक्ष के रहस्यों को सुलझाने पर लगे हुए हैं. वैज्ञानिकों लिए सबसे बड़ा सवाल इस वक्त अगर कोई है तो वो ये है कि आखिर ब्रह्मांड कैसे और कब बना. इसके साथ वैज्ञानिक ये भी समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर इस ब्रह्मांड का भविष्य क्या है. इन्हीं सब सवालों का जवाब जानने के लिए अब यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने एक मिशन लॉन्च किया है. जिसे दुनिया यूक्लिड मिशन के तौर पर देख रही है. चलिए जानते हैं कि आखिर इस मिशन के तहत क्या क्या काम होंगे.
क्या होगा इस मिशन के तहत
आपको बता दें, इस मिशन के तहत डार्क मैटर और डार्क एनर्जी को एक साथ जोड़कर ब्रह्मांड का एक विशाल 3D मैप तैयार किया जाएगा. वैज्ञानिकों का मानना है कि इस मिशन के जरिए वो यूनिवर्स के बारे में ऐसी कई बातें जान पाएंगे जो आज तक दुनिया नहीं जान पाई है. दुनिया भर के स्पेस साइंटिस्ट मानते हैं कि ये प्रयोग अंतरीक्ष के बारे में हमारी सोच को पूरी तरह से बदल देगा.
नासा भी है साथ
ये मिशन कितना बड़ा और महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें यूरोपीय स्पेस एजेंसी के साथ साथ अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के वैज्ञानिक भी लगे हुए हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी वैज्ञानिक मानते हैं कि इस मिशन का सफल होना इतना आसान नहीं है. वो ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि डार्क मैटर को ट्रेस करना लगभग लगभग नामुमकिन जैसा है. दरअसल, डार्क मैटर वही चीज है जिससे किसी आकाश गंगा का निर्माण होता है और फिर उसी आकाश गंगा में कई सौरमंडल बनते हैं और फिर उन्हीं सौरमंडलों में हमारे पृथ्वी जैसे ग्रह का निर्माण होता है. डार्क मैटर जैसी कोई चीज होती है… इस एनर्जी का पता वैज्ञानिकों को 1998 में चला था.
ये भी पढ़ें: एक भारतीय ने सुलझा दिया ब्रह्मांड का रहस्य, दुनिया के बड़े-बड़े वैज्ञानिक हो गए थे फेल
[ad_2]
Source link