Space News President Hair And Tesla Car Were Sent To Space Know Why This Was Done


जब से इंसानों ने स्पेस में अपनी पहुंच बनाई है वो तरह तरह की चीजों को स्पेस में ले जाते रहे हैं. कभी खाने पीने की चीज, तो कभी जानवर तो कभी कीड़े मकोड़े. इंसान अपने साथ पृथ्वी से हर चीज स्पेस में ले जाना चाहता है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ अजीबो गरीब चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें इंसान स्पेस में लेकर गए. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कैसे एक राष्ट्रपति के बाल से लेकर टेस्ला कार तक स्पेस में पहुंची.

किस राष्ट्रपति का बाल गया स्पेस में?

20 फरवरी 2023 का दिन अमेरिका और वहां के लोगों के लिए ऐतिहासिक रहा. दरअसल, इस दिन टेक्सास की एक निजी स्पेस कंपनी सेलेस्टिस ने फैसला किया कि वह पूर्व राष्ट्रपति जार्ज वॉशिंगटन, केनेडी, आइजनहॉवर और रीगन के बाल को स्पेस में ले जाएगी. इतने राष्ट्रपतियों के बाल पहली बार पृथ्वी से बाहर स्पेस में जा रहे थे, इसलिए ये घटना पूरी दुनिया के लिए ऐतिहासिक थी. निजी स्पेस कंपनी सेलेस्टिस कहती है कि वह स्पेस में कब्रिस्तान बनाना चाहती है, इसलिए उसने ऐसा किया.

स्पेस में टेस्ला कार

टेस्ला के मालिक एलन मस्क अपनी कंपनी से ज्यादा चर्चा में रहते हैं. वो आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर ही देते हैं कि पूरी दुनिया की मीडिया की नजरें उनकी ओर घूम जाती हैं. हालांकि, 6 फरवरी 2018 को पूरी दुनिया एलन मस्क की एक टेस्ला कार को देख रही थी, जो स्पेस में जा रही थी. दरअसल, एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अपनी ही एक और सहयोगी कंपनी टेस्ला की चेरी रंग की रोजस्टर कार को स्पेस में भेजा था.

इस कार के साथ एक ड्राइवर भी स्पेस में गया था जो पूरी तरह से स्पेससूट पहना हुआ था. हालांकि, ये ड्राइवर कोई इंसान नहीं बल्कि एक डमी था, जिसका नाम स्टारमैन रखा गया था. पहले तय किया गया था कि इस कार को मंगल ग्रह की कक्षा में भेजा जाएगा, लेकिन अब ये कार सूरज की कक्षा में पहुंच गई है और वहां चक्कर लगा रही है.

ये भी पढ़ें: पृथ्वी का नया चांद देखा आपने, 3700 ईस्वी तक लगाएगा धरती के चक्कर



Source link

x