Special OJEE 2023 Exam Dates Announced Admit Cards Will Be Issued By This Date Odisha JEE Exam Schedule Here – Special OJEE 2023: स्पेशल ओजेईई 2023 परीक्षा तिथियों का ऐलान, एडमिट कार्ड इस तारीख तक होंगे जारी, ओडिशा जेईई एग्जाम शेड्यूल यहां 


Special OJEE 2023: स्पेशल ओजेईई 2023 परीक्षा तिथियों का ऐलान, एडमिट कार्ड इस तारीख तक होंगे जारी, ओडिशा जेईई एग्जाम शेड्यूल यहां 

Special OJEE 2023: स्पेशल ओजेईई 2023 परीक्षा तिथियों का ऐलान

नई दिल्ली:

Special OJEE Exam Dates 2023: ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन सेल ने स्पेशल ओजेईई 2023 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक स्पेशल ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन  26 जून से 29 जून तक किया जाएगा. स्पेशल ओजेईई 2023 परीक्षा चार शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. ओडिशा जेईई परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में होती है. यह परीक्षा बीटेक, लैटरल एंट्री से बीटेक, बीएससी लैटेरल एंट्री से बीटेक और एमसीए व एमएससी कंप्यूटर साइंस कोर्सों में प्रवेश के लिए की जाती है. वहीं ओडिशा राज्य से बाहर के छात्र राज्य के सरकारी कॉलेजों में प्रवेश नहीं पा सकेंगे. यही नहीं जेईई मेन 2023 या ओजेईई 2023 परीक्षा में भाग लेने वाले या रैंक होल्ड करने वाले छात्र स्पेशल ओजेईई परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे. 

यह भी पढ़ें



Source link

x