Spectacular Video Shows Computer-Generated Torch Bearer At Asian Games Opening Ceremony Impresses Internet
चीन (China) के हांगझू (Hangzhou) में शुरू हुए 19वें एशियाई खेल के उद्घाटन समारोह (opening ceremony of 19th Asian Games) का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस उद्घाटन समारोह का सबसे बड़ा हाईलाइट कंप्यूटर जनेरेटेड टार्च बैरियर (computer-generated torch-bearer) था, जो ओलंपिक स्पोर्ट सेंटर स्टेडियम (Olympic Sport Centre Stadium) में खेल की औपचारिक शुरुआत के लिए मशाल जलाकर कियानतांग नदी (Qiantang River) के किनारे दौड़ता नजर आ रहा था.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
The opening ceremony of the Asian Games was held in Hangzhou, China. pic.twitter.com/H1U180qD3Z
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) September 24, 2023
South China Morning Post (SCMP) की रिपोर्ट के अनुसार, इस CGI कैरेक्टर (CGI figure) को जिओ हुओमियाओ (Xiao Huomiao) नाम दिया गया है. चीनी भाषा मंदारिन (Mandarin) में इसका अर्थ छोटी लौ (little flame) है. दिलचस्प यह है कि, इस कंप्यूटर-जनरेटेड सूट के अंदर चीन के गुआंगडोंग प्रांत के गुआंगज़ौ का रहने वाला एक मीडिल स्कूल का छात्र था.
Guangzhou Daily के अनुसार, हुआंगपु जिले (Huangpu district) में गुआंगज़ौ युयान मीडिल स्कूल (Guangzhou Yuyan Middle School) के छात्र गाओ यू (Gao Yu) को कार्यक्रम के आयोजकों ने पूरे देश में चलाए गए एक अभियान के बाद चुना था. अनुमान लगाया गया है कि, इस भूमिका के लिए 100 मिलियन से अधिक आवेदन आए थे.
सरकारी चीनी मीडिया के अनुसार, गाओ के चयन में लंबे कद और स्पोर्ट्स बैकग्राउंड की खास भूमिका थी. शूटिंग के दौरान गाओ ने काले रंग के CGI सूट पहन रखा था.
लाखों बार देखा गया वीडियो
इस वीडियो को ट्विटर पर Tansu YEGEN अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे अब तक 9 लाख 71 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. वीडियो पर कमेंट्स करने वालों ने चीन की टेक्नोलॉजी की तारीफ की है. एक यूजर ने कहा- चीन सब कुछ अलग अंदाज में करता है. एक अन्य यूजर ने कहा-वाह कमाल है, उन्होंने यह कैसे किया.