SPG Salary: एसपीजी में कैसे मिलती है नौकरी, क्या होती है सैलरी? जानें इनका वर्किंग स्टाइल
SPG Salary Per Month : एसपीजी यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) भारत सरकार (Government Of India) की एक एजेंसी है, जिसकी एकमात्र जिम्मेदारी भारत के प्रधानमंत्री (Prime Minister) और कुछ मामलों में उनके परिवार की सुरक्षा करना है. इसका गठन 1988 में भारत की संसद के एक अधिनियम द्वारा किया गया था. SPG हर समय भारत और विदेश दोनों जगह प्रधानमंत्री (PM) की सुरक्षा करती है, साथ ही साथ प्रधानमंत्री (Prime Minister) के साथ उनके आधिकारिक आवास पर रहने वाले परिवार के करीबी सदस्यों की भी रक्षा करती है. SPG अधिकारियों को देश में उच्च पदस्थ व्यक्तियों की सुरक्षा करने का काम सौंपा जाता है. भारत में SPG की एकमात्र जिम्मेदारी प्रधानमंत्री और कुछ मामलों में उनके परिवार की सुरक्षा करना है. SPG में काम करने वाले लोगों को अच्छी सैलरी (SPG Salary) के साथ कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है. अगर आप भी SPG का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आपको इसमें मिलने वाली सैलरी से लेकर तमाम बातों की जानकारी होनी चाहिए.
SPG में ऐसे मिलती है नौकरी
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) का कोई अधिकारी (SPG Officer) केवल तीन साल तक ही यूनिट में रह सकता है, जिसके बाद उसका तबादला कर दिया जाता है. SPG अधिकारी बनने की अधिकतम आयु सीमा सिर्फ तीन वर्ष है. SPG अधिकारी CISF, CRPF, BSF, ITBP और राज्य पुलिस विभागों से चुने जाते हैं. SPG के अधिकारियों को तीन महीने के सख्त प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका के गुप्त सेवा एजेंटों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के समान है. तीन महीने तक उन्हें साप्ताहिक टेस्ट देना होगा. यदि वे एक भी परीक्षा में फेल हो जाते हैं, तो उन्हें उनके मूल संगठन में वापस भेज दिया जाता है.
SPG इन हथियारों से होते हैं लैस
पीएम मोदी के बॉडीगार्ड (PM Bodyguard) अपने साथ उच्च श्रेणी के हथियार और उपकरण रखते हैं. वे लेवल 3 बुलेटप्रूफ वेस्ट पहनते हैं और विशेष दस्ताने पहनते हैं. वे काला चश्मा भी पहनते हैं और जब वे पीएम मोदी के साथ सार्वजनिक रूप से बाहर होते हैं, तो उन्हें चेहरे के भाव दिखाने की अनुमति नहीं होती है. वे FN P90 मशीन गन, FN Herstel F2000 राइफल, Glock 17 स्वचालित पिस्तौल और FN SCAR स्वचालित राइफल जैसे हथियार रखते हैं. उनके पास बख़्तरबंद बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ सेडान, बख़्तरबंद रेंज रोवर्स और मर्सिडीज मेबैक एस 650 गार्ड जैसी कारें भी हैं.
SPG Salary स्ट्रक्चर
जब कोई उम्मीदवार पैरामिलिट्री (Paramilitary) या राज्य पुलिस से डेपुटेशन के आधार पर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) में शामिल होता है, तो उसे उसके रैंक के समान SPG का रैंक मिलता है. साथ ही सैलरी (SPG Salary) भी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग पे स्केल के तहत दी जाती है.
रैंक इन मूल डिपार्टमेंट
SPG के समान रैंक
पे स्केल
इंस्पेक्टर
सिक्योरिटी ऑफिसर I
ग्रेड पे-4600 और 4800 रुपये, पे बैंड- 9300-34800 रुपये
सब इंस्पेक्टर
सिक्योरिटी ऑफिसर II
ग्रेड पे- 4200, पे बैंड- 9300-34800 रुपये
इसके साथ ही कई तरह के भत्ते और लाभ भी मिलते हैं.
Source link