Sports Top 10: टीम इंडिया ने जीत के साथ रचा इतिहास, सूर्या को रैंकिंग में हुआ भारी नुकसान, देखें 10 बड़ी खबरें
Sports Top 10: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 4 मैचों की T20I सीरीज के तीसरे मैच में जबरदस्त रोमांचक खेल देखने को मिला। इस मैच में भारतीय टीम ने 200 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाते हुए 11 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी तरफ ICC रैंकिंग में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को नुकसान झेलना पड़ा। ताजा ICC रैंकिंग में सूर्या को फिल सॉल्ट ने पछाड़ दिया है।
तिलक वर्मा के तूफानी शतक के दम पर भारत ने तीसरे T20I मैच में साउथ अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 219 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने 2-1 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में सूर्या के शतक से टीम इंडिया ने जीत के साथ नया कीर्तिमान रच दिया। दरअसल, तिलक वर्मा का शतक साल 2024 में भारतीय टीम की तरफ से T20 क्रिकेट में लगा पांचवां शतक है। साल 2024 में T20 क्रिकेट में भारत से ज्यादा शतक कोई भी टीम नहीं लगा पाई है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I में 2 विकेट लेते ही वरुण चक्रवर्ती एक T20I बाइलेटरल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई को पीछे किया है। अश्विन ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ T20I बाइलेटरल सीरीज में 9 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं बिश्नोई ने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I बाइलेटरल सीरीज में 9 विकेट चटकाए थे। अब वरुण इन सबसे आगे निकल गए हैं और उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी सीरीज में 11 विकेट अपने नाम किए हैं। वरुण ने ये करिश्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला विकेट लेते ही कर दिया है। वरुण से पहले एक T20I बाइलेटरल सीरीज में कोई भी भारतीय बॉलर 10 या उससे ज्यादा विकेट नहीं ले पाया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल पर चर्चा जारी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब 100 से भी कम दिनों का समय बचा है, लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है, जिसके पीछे की सबसे बड़ी वजह भारतीय टीम का पाकिस्तान जाकर इस टूर्नामेंट खेलने से मना करना है। वहीं आईसीसी ने बीसीसीआई के मना करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर बाकी की टीमों के साथ अपनी चर्चा को जारी रखा हुआ है, वहीं कुछ ऐसी भी खबरें सामने आई थी कि टूर्नामेंट को पाकिस्तान के बाहर किसी दूसरे वेन्यू पर भी आयोजित किया जा सकता है जिसको लेकर भी अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आईसीसी ने भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट को खेले जाने चर्चा कर रहा है, हालांकि ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही हैं कि पीसीबी इसके लिए राजी नहीं और यदि वह पीछे हटता है तो टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका को सौंपी जा सकती है।
डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण की प्वाइंट्स टेबल में जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले स्थान पर काबिज है तो वहीं दूसरे नंबर पर टीम इंडिया जबकि श्रीलंकाई टीम फिलहाल तीसरे नंबर पर है। एकतरफ जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज होगा तो वहीं श्रीलंका की टीम को भी नवंबर महीने के आखिर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके शुरू होने से पहले उन्होंने एक बड़ा फैसला भी लिया है। श्रीलंका क्रिकेट ने साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी नील मैकेंजी को अपने कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाया है, जिसमें उन्हें इस सीरीज के 2 मैचों के लिए श्रीलंकाई टीम का सलाहाकार कोच नियुक्त किया गया है। इस बात की जानकारी श्रीलंका क्रिकेट की तरफ जारी किए गए आधिकारिक बयान के जरिए दी गई।
वेस्टइंडीज के स्क्वाड में हुआ बदलाव
वेस्टइंडीज की टीम इस समय अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है, जिसके पहले 2 मुकाबलों में विंडीज टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के आखिरी 3 मैचों के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है, जिसमें पहले दो मुकाबलों से सस्पेंड रहने वाले तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ की टीम में वापसी देखने को मिली है। इस सीरीज के आखिरी तीनों मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 14, 16 और 17 नवंबर को खेले जाएंगे। अल्जारी जोसेफ की जहां इस टी20 सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों के लिए विंडीज स्क्वाड में वापसी हुई है तो वहीं टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल बाएं टखने के चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। रसेल की जगह पर टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर शमर स्प्रिंगर को शामिल किया गया है जिन्होंने अभी तक अपने टी20 करियर में सिर्फ दो ही मुकाबले खेले हैं।
अर्जुन तेंदुलकर का शानदार प्रदर्शन
अर्जुन तेंदुलकर पहले रणजी ट्रॉफी में पहले मुंबई की टीम से खेलते थे, लेकिन अब वे गोवा के लिए खेल रहे हैं। गोवा की ओर से खेलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 5 विकेट चटका दिए हैं। बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने केवल 9 ओवर की गेंदबाजी की, इस दौरान उन्होंने 25 रन देकर विरोधी टीम के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। अर्जुन ने अभी तक भारत के लिए तो कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू कर चुके हैं, हालांकि उन्हें अभी तक इतने मौके नहीं मिले हैं, जितने कि मिलने चाहिए।
सूर्यकुमार यादव को आईसीसी रैंकिंग में भयंकर नुकसान
भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को आईसीसी रैंकिंग में इस बार भयंकर नुकसान उठाना पड़ा है। कहां तो वे पहले नंबर पर काबिज थे, इसके बाद दूसरे नंबर पर आए, लेकिन अब उन्हें वहां से भी नीचे आना पड़ा है। इतना ही नहीं भारतीय टीम के ही एक और बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी नुकसान हुआ है। राहत की बात ये है कि सूर्या अभी भी तीसरे नंबर पर बने हुए हैं। हालंकि इंग्लैंड के फिल साल्ट से जरूर वे पीछे चले गए हैं।
पर्थ टेस्ट मिस करेंगे 2 दिग्गज
जिस वक्त जेद्दा में IPL के मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा, उस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त होगी। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। यानी पहले टेस्ट मैच की तारीख और IPL के मेगा ऑक्शन की तारीख के बीच टकराव होगा। इससे भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच की व्यूवरशिप पर काफी असर पड़ सकता है। IPL मेगा ऑक्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया के 2 दिग्गजों के पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से दूरी बनाने की खबर आ रही है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और उनके साथी रहे जस्टिन लैंगर सऊदी अरब में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन के कार 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में कमेंट्री नहीं कर पाएंगे।
गुजरात टाइटंस ने खेला बड़ा दांव
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवबंर को होना है। सभी टीमें ने अपनी रिटेंशन लिस्ट भी जारी कर दी है। गुजरात टाइटंस ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है। इनमें शुभमन गिल, राशिद खान, साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया और शाहरुख खान शामिल हैं। ऑक्शन में गुजरात के पास एक RTM करने का मौका होगा। आईपीएल 2024 में गुजरात की टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। तब टीम सिर्फ पांच मुकाबले जीतने में सफल हो पाई थी। अब आईपीएल 2025 से पहले गुजरात टाइटंस ने बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई इंडियंस के लिए खिताब जीत चुके पार्थिव पटेल को अहम जिम्मेदारी सौंपी है
ICC रैंकिंग में संजू सैमसन ने काटा गदर
संजू सैमसन के दिन इस वक्त अच्छे चल रहे हैं। ये बात और है कि वे अपने पिछले ही मुकाबले में बिना खाता खोले डक पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ आउट हो गए थे। लेकिन इससे पहले उन्होंने बैक टू बैक दो शतकीय पारियां खेली थीं। वे ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बने हैं। इससे पहले भारत का कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है। इस बीच अपने इस लाजवाब प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन को आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी जबरदस्त फायदा मिलता हुआ दिख रहा है। उन्होंने इस बार की रैंकिंग में लंबी छलांग मार दी है। भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज शुरू होने से पहले संजू सैमसन आईसीसी टी20 रैंकिंग में 66वें स्थान पर थे। लेकिन दो ही मैचों के बाद अब उन्होंने सीधे 27 स्थानों की छलांग मारी है और अब वे नंबर 39 पर पहुंच गए हैं।