Squid Game 2: रिलीज होते ही दुनियाभर में छाई ये वेब सीरीज, 7 एपिसोड ने सबको किया पागल


Squid Game 2: रिलीज होते ही दुनियाभर में छाई ये वेब सीरीज, 7 एपिसोड ने सबको किया पागल

स्क्विड गेम्स ने रिलीज होते ही बना दिया ये रिकॉर्ड


नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स का स्क्विड गेम अपने मचअवेटेड सीजन-2 के साथ वापस आ गया है और यह पहले से ही हिस्ट्री क्रिएट कर रहा है. जहां सीजन-1 ने खुद को एक अब तक के सबसे ज्यादा देखी जाने वाली नेटफ्लिक्स सीरीज के तौर पर स्टैब्लिश किया वहीं सीजन-2 उन सभी 93 देशों में नंबर 1 पर डेब्यू करने वाली पहली सीरीज बनकर एक कदम और आगे बढ़ गई है जहां-जहां नेटफ्लिक्स अवेलेबल है. अमेरिका से लेकर भारत, यूके, ओमान और थाईलैंड तक स्क्विड गेम सीजन-2 ने दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ खींचा है जैसा कि इससे पहले किसी दूसरे शो ने नहीं किया था.

यह अवेलेबल सीरीज की वर्ल्डवाइड अपील को भी सामने लेकर आती है. अपने पिछले सीजन से अलग जिसे वर्ल्डवाइड अपना फैन बेस हासिल करने में हफ्ते लग गए, नए सीजन को तुरंत दुनिया भर में तारीफ मिली. स्क्विड गेम की पॉपुलैरिटी ने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रेंजर थिंग्स और वेडनेसडे जैसे शो की पॉपुलैरिटी को भी पीछे छोड़ दिया है.

शुरुआती नंबर और क्रिटिक्स से मिली तारीफ

नेटफ्लिक्स ने अभी तक सीजन-2 के लिए ऑफीशियल नंबर रिलीज नहीं किए हैं. सीरीज की शुरुआत से ही बड़े पैमाने पर फैन्स के जुड़ने का इशारा मिलता है. स्क्विड गेम सीजन 1 ने चौंका देने वाला “2.2 बिलियन घंटे देखा”, 265.2 मिलियन खातों के साथ रिकॉर्ड बनाया था. इस बार कम एपिसोड के साथ भी सीजन 2 में पहले सीजन के नौ की तुलना में सात शामिल हैं. कई लोगों का अनुमान है कि यह अपने पिछले रिकॉर्ड को चुनौती दे सकता है. हालांकि कम रनटाइम कुल लॉग किए गए घंटों के मामले में इसके खिलाफ काम कर सकता है.







Source link

x