SRH vs PBKS Pitch Report: हैदराबाद में कौन मारेगा बाजी, बल्लेबाज या गेंदबाज, देखें पिच रिपोर्ट


SRH vs PBKS- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
SRH vs PBKS पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2024 के 69वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स की मेजबानी करेगा। घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपना पिछला मैच रद्द होने के कारण आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का करने के बाद, सनराइजर्स के पास सीजन के अंतिम ग्रुप स्टेज गेम में जीत के साथ टॉप दो में जगह बनाने का अच्छा मौका है। वहीं पंजाब किंग्स की पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। ऐसे में उनकी टीम यह मैच जीतकर एक अच्छे नोट पर अपना सीजन अंत करना चाहेगी। इस मैच के शुरू होने से पहले आइए एक नजर वेन्यू के पिच पर डालें। 

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिचें पूरे आईपीएल 2024 सीजन में बल्लेबाजी के लिए असाधारण रही हैं, जिससे लगातार 200 से अधिक का स्कोर बना है। मौजूदा सीजन में इस स्थान पर पहली पारी का औसत स्कोर 203 है, ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में आप हाई स्कोरिंग मैच की पूरी उम्मीद कर सकते हैं।

पंजाब को खलेगी इंग्लिश खिलाड़ियों की कमी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स को एक नया कप्तान मिलेगा। दरअसल शिखर घवन चोटिल हैं और उनकी जगह सैम करन जो इस सीजन कप्तानी कर रहे थे वह आईपीएल 2024 से हट चुके हैं। वह पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए अपने देश वापस लौट गए हैं। सैम करन ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया था। जिसके कारण उनकी टीम वह मैच अपने नाम कर सकी थी। इसके अलावा सैम करन के साथ जॉनी बेयरस्टो भी लौट गए हैं। ऐसे टीम को इन दोनों इंग्लिश खिलाड़ी की कमी महसूस होगी।

आईपीएल 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कंडेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन। 

पंजाब किंग्स: जितेश शर्मा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया, विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह, शशांक सिंह, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिले रोसौव। 

घायल या नाम वापस लेने वाले खिलाड़ी: शिखर धवन, सैम कुरेन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, कैगिसो रबाडा, सिकंदर रजा।

यह भी पढ़ें

हार्दिक पांड्या पर लगा बैन, BCCI ने भारी भरकम जुर्माना भी लगाया

बारिश के कारण कम ओवर्स का हुआ मैच, तो क्या रहेंगे RCB के प्लेऑफ में जाने के समीकरण

Latest Cricket News





Source link

x