Sri Lankan Army Doctors Remove Worlds Largest Kidney Stone, Guinness World Record – श्रीलंकाई सेना के चिकित्सकों ने दुनिया में गुर्दे की सबसे बड़ी पथरी निकाली, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड


श्रीलंकाई सेना के चिकित्सकों ने दुनिया में गुर्दे की सबसे बड़ी पथरी निकाली, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

शल्यक्रिया करके 13.372 सेंटीमीटर लंबी और 801 ग्राम वजन की पथरी निकाली गई. 

कोलंबो:

श्रीलंकाई सेना के चिकित्सकों के एक समूह ने दुनिया में गुर्दे की सबसे बड़ी पथरी शल्यक्रिया के जरिये निकालकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. श्रीलंकाई चिकित्सकों ने ऐसा करके 2004 में भारतीय चिकित्सकों द्वारा बनाये गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. श्रीलंकाई सेना ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कोलंबो सैन्य अस्पताल में इस महीने की शुरुआत में यह शल्यक्रिया करके 13.372 सेंटीमीटर लंबी और 801 ग्राम वजन की पथरी निकाली गई. 

यह भी पढ़ें



Source link

x