SSC CGL 2023 Final Result Revised 23 Candidates Who Were Not Selected, Now They Are Qualified Know Whole Matter – SSC CGL 2023 फाइनल रिजल्ट रीवाइज्ड, 23 कैंडिडेट्स जिनका नहीं हुआ चयन, अब वे हैं Qualified, जानें क्या है मामला 


SSC CGL 2023 फाइनल रिजल्ट रीवाइज्ड, 23 कैंडिडेट्स जिनका नहीं हुआ चयन, अब वे हैं qualified, जानें क्या है मामला 

SSC CGL 2023 फाइनल रिजल्ट रीवाइज्ड

नई दिल्ली:

SSC CGL 2023 Final Result Revised: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 4 दिसंबर को एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट की घोषणा की थी. लेटेस्ट अपडेट में आयोग ने एसएससी सीजीएल (CGLE 2023) फाइनल रिजल्ट संशोधित कर दिया है. संशोधित रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए कुल 7,859 का चयन किया गया है. बता दें कि 23 उम्मीदवार जो पहले चयनित नहीं हुए थे उन्हें अब योग्य घोषित किया गया है. वहीं आयोग ने अन्य 23 उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. एसएससी द्वारा टियर 2 का फाइनल आंसर-की, शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों के मार्क्स के साथ परीक्षा में असफल रहे उम्मीदवारों के मार्क्स भी वेबसाइट पर अपलोड किए हैं. 

यह भी पढ़ें

आयोग ने संशोधित रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट की समीक्षा के बाद पाया कि तकनीकी मुद्दों के कारण डेटा एंट्री स्किल टेस्ट (DEST) के दौरान 261 उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर टर्मिनल बदल दिए गए थे और उन्हें परीक्षा के लिए अनुपस्थित माना गया था. आयोग द्वारा इस विसंगति को सुधार लिया गया है.

इस परीक्षा में कुल 7859 उम्मीदवारों को सफलता मिली है, इनमें सामान्य वर्ग के 3604, ओबीसी के 1750, एससी के 1189, ईडब्ल्यूएस के 740 और एसटी के 576 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. वहीं परीक्षा में उत्तर प्रदेश और बिहार के 1788 उम्मीदवारों को सफलता मिली है. 

एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट की घोषणा 19 सितंबर को की गई थी. टियर 1 परीक्षा परिणामों के बाद टियर 2 परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा 26 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चली थी.



Source link

x