SSC CGL 2024 Notification Released For 17727 Vacancies at ssc.gov.in Check Details Know Paper Pattern


SSC CGL 2024 Paper Pattern: एक लंबे समय से एसएससी सीजीएल परीक्षा का नोटिस रिलीज होने का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स की प्रतीक्षा आखिरकार खत्म हुई. कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2024 के लिए नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टफ सेलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ssc.gov.in.

17 हजार से ज्यादा वैकेंसी

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के माध्यम से कुल 17727 पदों पर भर्ती होगी. हालांकि ये संभावित संख्या है जिसमें बदलाव हो सकता है. बता दें कि हर साल एसएससी इस परीक्षा का आयोजन करता है जिसके माध्यम से लाखों कैंडिडेट्स सेंट्रल गवर्नमेंट की अलग-अलग नौकरियां पाने की कोशिश करते हैं. आगे बढ़ने से पहले जान लेते हैं परीक्षा से जुड़े जरूरी डिटेल.

परीक्षा संबंधी जरूरी जानकारियां

ये एक नेशनल लेवल का एग्जाम है जिसे देने के लिए पात्रता भारत का नागरिक होना और किसी भी डिसप्लिन में ग्रेजुएट होना है. एज लिमिट कि बात करें तो ये पद के मुताबिक अलग-अलग होती है. सेलेक्शन के लिए दो चरण की परीक्षा देनी होती है, टियर वन और टियर टू. टियर वन क्वालीफाइंग एग्जाम होता है और लाखों आवेदनों की छंटनी ये परीक्षा कर देती है.

टियर वन पास करने वाले ही अगले राउंड की परीक्षा देते हैं. आवेदन शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई 2024 है. परीक्षा तारीख अभी नहीं आयी है पर सितंबर-अक्टूबर महीने में एग्जाम आयोजित किया जा सकता है.

परीक्षा पैटर्न कैसा होता है

एसएससी सीजीएल की टियर वन की परीक्षा देने से पहले इसका पैटर्न जान लेते हैं. इसमें इन सेक्शन से सवाल आते हैं –

जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग

जनरल अवेयरनेस

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन

इन सभी सेक्शन से 25-25 सवाल आते हैं जो 50 नंबर के होते हैं. इस प्रकार 200 नंबर के कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा हल करने के लिए 60 मिनट यानी एक घंटे का समय दिया जाता है. जो कैंडिडेट्स ये चरण पास कर लेते हैं, उन्हें अगले चरण यानी टियर 2 में शामिल होना होता है. टियर टू पास करने के बाद ही चयन अंतिम होता है.

निगेटिव मार्किंग भी होती है

टियर टू और टियर वन परीक्षा की तैयारी साथ शुरू करना एक बेहतरीन आइडिया है. टियर वन में गलत जवाब देने पर 0.5 मार्क्स कट भी जाते हैं. इसलिए ध्यान रखें कि जो जवाब आता है केवल उसे ही अटेम्पट करें. टियर टू में भी दो पेपर होते हैं, इसमें पेपर वन सभी के लिए कंपलसरी होता है. जबकि पेपर टू पद के मुताबिक आयोजित किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: NIA में नौकरी पाने का शानदार मौका, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x