SSC CGL Result 2024 : एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट कब तक होगा जारी, कितना रह सकता है कट-ऑफ स्कोर, जानें


SSC CGL Result 2024 : कर्मचारी चयन आयोग की एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा के रिजल्ट का हजारों अभ्यर्थियों को इंतजार है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसएससी सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है. जिसे आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा. एसएससी सीजीएल टियर-1 रिजल्ट के साथ आयोग कैंडिडेट्स के मार्क्स भी जारी करेगा.

एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा में पास और फेल हुए दोनों कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी किए जाएंगे. परीक्षा का स्कोर कार्ड रिजल्ट के कुछ दिन बाद जारी किया जाएगा. एसएससी सीजीएल परीक्षा का आयोजन 9 से 26 सितंबर तक देश के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था.

SSC CGL 2024 टियर-1 परीक्षा का संभावित कट-ऑफ मार्क्स 

कैटेगरी  जेएसओ कट-ऑफ मार्क्स  अन्य पदों के लिए कटऑफ 
जनरल 167-172 148-152
EWS 164-168 141-145
ओबीसी 164-168 144-148
एससी 147-151 125-129
एसटी 145-149 116-120

SSC CGL 2024 टियर-1 परीक्षा में पासिंग मार्क्स

SSC CGL टियर-1 परीक्षा में पास होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 30 फीसदी, ओबीसी को 25 फीसदी और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 20 फीसदी अंक हासिल करने होंगे.

SSC CGL 2024 से कितने पदों पर होगी भर्ती? 

एसएससी सीजीएल भर्ती 2024 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में 17727 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसमें असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेट, GST इंस्पेक्टर, प्रिवेंटिव ऑफिसर, एग्जामिनर इंस्पेक्टर, राजस्व विभाग सहायक प्रवर्तन अधिकारी, सीनियर सेक्ट्रेरिएट असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क जैसे पद शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

Bihar Police Result 2024 : बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस नई वेबसाइट पर होगा जारी

CG Police Result : छत्तीसगढ़ पुलिस SI भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, जानें कौन-कौन बना दरोगा

Tags: Job and career, SSC exam, SSC Recruitment



Source link

x