SSC CGL Tier 1 Exam 2024 Begins Today 9 September know complete selection Process Step by Step


SSC CGL 2024 Step By Step Selection Process: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन का कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन आज से शुरू हो गया है. आज 9 सितंबर से शुरू हुई परीक्षा 26 सितंबर तक चलेगी. ये टियर वन एग्जाम है जो अलग-अलग दिन अलग-अलग कैंडिडेट्स के लिए आयोजित किया जाएगा. इस साल एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से कुल 17727 पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. ये संभावित वैकेंसी हैं, जिसमें बदलाव हो सकता है. एसएससी सीजीएल एक नेशनल लेवल का एग्जाम है जिसमें लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स भाग लेते हैं.

कई चरण में होता है सेलेक्शन

अगर आपके मन में भी ये सवाल आ रहा है कि एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से सेलेक्शन किस प्रकार होता है तो हम इसका जवाब देते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स का चयन तीन चरण में होता है. टियर वन एग्जाम, टियर टू एग्जाम और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन. टियर वन एग्जाम एक प्रकार का छंटनी एग्जाम होता है जिसे प्री परीक्षा कहते हैं. इसके बाद ही कुल कैंडिडेट्स में से अधिकतर कम हो जाते हैं. जो बचते हैं, वे आगे के राउंड देते हैं. फिलहाल टियर वन एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: 88 हजार महीने की सैलरी पानी है तो इस नौकरी के लिए करें अप्लाई, देखें योग्यता 

जो पास होंगे, वे आगे जाएंगे

जो कैंडिडेट्स इस चरण को पास कर लेंगे, वे आगे जाएंगे. चूंकि ये प्री एग्जाम है तो इसके मार्क्स फाइनल स्कोर बनाते समय काउंट नहीं होते. इससे केवल कैंडिडेट्स को छांटा जाता है. पहली स्टेज पास करने वाले दूसरी स्टेज यानी टियर टू एग्जाम देते हैं.

कैसे आगे बढ़ेगा प्रोसेस

स्टेप बाय स्टेप चलें तो अभी टियर वन एग्जाम चल रहे हैं. इसके बाद जब परीक्षा खत्म हो जाएगी तो प्रोविजनल आंसर-की आएगी. उसके बाद फाइनल आंसर-की और अंत में नतीजे. तब जाकर पहला चरण पूरा होगा. इसके बाद दूसरे चरण में टियर टू आयोजित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बैंक की इस नौकरी के लिए तुरंत करें अप्लाई, ग्रेजुशन पास को मौका 

इसकी तारीखें अभी नहीं आयी हैं, बेहतर होगा कैंडिडेट्स अपडेट्स जानने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. टियर टू की प्रक्रिया भी इसी प्रकार पूरी होगी. पहले परीक्षा, फिर आंसर-की और फिर नतीजे. अब जो कैंडिडेट्स इस लेवल पर सेलेक्ट होंगे वे डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड के लिए जाएंगे.

अंतिम लेवल है डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन

कैंडिडेट ने फॉर्म भरते समय सही डॉक्यूमेंट लगाए हैं तो टियर टू के बाद चयन पक्का हो जाता है. इसमें जो पास होते हैं, वे विभिन्न पदों पर नियुक्त होते हैं. डीवी राउंड में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स का मिलान असली डॉक्यूमेंट्स से किया जाता है और ये देखा जाता है कि उसने जो पेपर एप्लीकेशन भरते समय लगाए थे, वे ठीक हैं या नहीं. इसके बाद कैंडिडेट का चयन हो जाता है. इस प्रकार पूरी चयन प्रक्रिया में डेढ़ से दो साल तक का समय लग जाता है. 

यह भी पढ़ें: भारतीय मानक ब्यूरो में 345 पदों पर निकली भर्ती, 30 सितंबर तक करें अप्लाई 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x