SSC CHSL 2023 Last Date To Apply Today 8 June At Ssc.nic.in See Direct Link Here


SSC CHSL 2023 Registration Last Date: कर्मचारी चयन आयोग ने कुछ समय पहले एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं, वे अब फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.nic.in.

नोट करें जरूरी तारीखें

आवेदन करने का आखिरी मौका आज है लेकिन ऑनलाइन फीस भरने की लास्ट डेट 10 जून 2023 है. इनके एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए विंडो 14 और 15 जून 2023 को खुलेगी और टियर I परीक्षा का आयोजन 2 से 22 अगस्त 2023 के बीच किया जाएगा. एसएससी सीएचएसएल 2023 टियर II परीक्षा की तारीख बाद में जारी की जाएगी.

कौन है आवेदन के लिए योग्य

अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है. कैंडिडेट की उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से की जाएगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1600 पद भरे जाएंगे.

शुल्क कितना देना होगा

इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. महिला कैंडिडेट्स, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम कैंडिडेट्स को फीस नहीं देनी है. इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के माध्यम से होगा. परीक्षा दो भाग में होगी, टियर I और टियर II. पहले भाग को पास करने वाले उम्मीदवार दूसरे भाग में शामिल होंगे. आखिर में नंबरों के मुताबिक ओवरऑल मेरिट बनाई जाएगी. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

इस डायरेक्ट लिंक से कर सकते हैं अप्लाई

यह भी पढ़ें: जामिया ने डिस्टेंस और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए मांगे आवेदन 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

x